Science Question and Answer Quiz in Hindi : 175+ Important Que 4

By Kishore

Updated on:

Science-Question-and-Answer-Quiz-in-Hindi-175-Important-Que-4

Introduction of Science GK Question Quiz

Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज तैयार किया है। इस क्विज में हमने मुख्यतः आर एस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को ही तैयार किया है। यह सभी परीक्षाओं के लिए वैसे ही महत्वपूर्ण है जैसा ही आर एस के लिए है। इसी Science क्विज को हम कुल 170 से भी ज्यादा प्रश्नों को संकलित किया है जिससे आप स्वयं का परीक्षण कर सकते हैं।

Attempt the Science Question and Answer Quiz

Get ready to lead in science because the journey of knowledge never ends, and every question can be a new discovery. अपने ज्ञान के Test के लिए ध्यान पूर्वक Quiz को Attempt कीजिए हम आशा करते हैं कि आप अधिकतम सवालों को सही करेंगे।

All the Best for Science Question and Answer Quiz !!!!

अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी

Ques 46: सामान्य टी. वी. रिमोट कन्ट्रोल में उपयोग की जाने वाली तरंगे होती है- (RAS-2018)

  • X-किरणें
  • गामा किरणें
  • अवरक्त किरणें
  • परा-बैंगनी किरणें

अवरक्त किरणें
X किरण या एक्सरे-एक प्रकार का विद्युत चुम्बकीय विकिरण है जिसकी तरंगदैर्ध्य 10 से 0.01 नैनोमीटर होती है।
पराबैंगनी किरण-विद्युत चुम्बकीय विकिरण का एक रूप है जिसमें तरंगदैर्ध्य 10 NM से 400 NM है, जो दृश्य प्रकाश से कम है, लेकिन एक्स-रे से अधिक है।
गामा किरण-खोज-पॉल विलार्ड
यह परमाणु नाभिक के रेडियोसक्रिय क्षय से उत्पन्न होती है।

Ques 47: उपरोक्त में से युग्म सुमेलित है- ISRO Centres

ISRO Centres

ISRO Centre Location
(A) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) त्रिवेंद्रम (केरल)
(B) यू.आर.राव. उपग्रह केंद्र (URSC) बेंगलूरू (कर्नाटक)
(C) राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (NRSC) हैदराबाद (तेलंगाना)
(D) भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (IIRS) देहरादून (उत्तराखण्ड)

  • केवल (B), (C) तथा (D)
  • (A), (B), (C) तथा (D)
  • केवल (A), (B) तथा (C)
  • केवल (A) तथा (B)

केवल (A) तथा (B)
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र इसरो का सबसे बड़ा केन्द्र है जो तिरूवनंतपुरम में स्थित है। यहां पर रॉकेट, प्रक्षेपण यान एवम कृत्रिम उपग्रहों का निर्माण किया जाता है।
यु. आर. राव उपग्रह केन्द्र-स्थित-बैंगलुरू (कर्नाटक)
यह भारतीय उपग्रहों के डिजाइन, विकास और निर्माण के लिए संगठन केन्द्र है। राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र-हैदराबाद में तथा भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान देहरादून में स्थित है।

Ques 48: पी.एस.एल.वी.-सी 37 के द्वारा एक ही उड़ान में 15 फरवरी, 2017 को सफलतापूर्वक कितने उपग्रह प्रमोचित किए गए? (RAS-2018)

  • 80
  • 104
  • 72
  • 98

104
PSLV-C37 – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा संचालित एक उपग्रह प्रमोचन वाहन है। जिसने 15 फरवरी 2017 को कुल 104 उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर एक नया विश्वकीर्तिमान स्थापित किया।

Ques 49: निम्नलिखित में से कौन से कूट सुमेलित हैं? Spacecraft Launch Vehicles

Spacecraft Launch Vehicles

प्रक्षेपण यान सैटेलाइट
(A) उपग्रह प्रक्षेपण यान- 3 (SLV-3) (i) चंद्रयान-1
(B) संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान (ASLV) (ii) रोहिणी
(C) ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) (iii) SROSS-C
(D) भूसमकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (GSLV) (iv) EDUSAT

  • (iii) (i) (ii) (iv)
  • (ii) (iii) (iv) (i)
  • (i) (ii) (iii) (iv)
  • (ii) (iii) (i) (iv)

(ii) (iii) (i) (iv)

Ques 50: पृथ्वी का पूरा चक्कर लगाने वाले प्रथम सौर ऊर्जा चालित वायुयान का क्या नाम है? (RAS-2016)

  • सोलर इंपल्स-1
  • सोलर इंपल्स-3
  • सोलर इंपल्स-2
  • सोलर इंपल्स-4

सोलर इंपल्स-2
यह एक पूर्णतया सौर ऊर्जा चालित विमान है।
इसने विश्व भ्रमण के लिए 8 मार्च 2015 को अबुधाबी से उड़ान भरी।
इसका वजन 2.3 टन है और 87 मील प्रति घंटा की सर्वाधिक गति से उड़ सकता है।
यह कार्बनडाई ऑक्साइड (CO₂) का बिल्कुल भी उत्सर्जन नहीं करता है।

Ques 51: इसरो द्वारा निर्मित कुछ उपग्रहों की सूची उनके प्रक्षेपण की दिनांक के साथ नीचे दी गई है। इन उपग्रहों में से जो दो अपनी कक्षा तक पहुँचने में विफल रहे, वे है- (RAS-2015) उपग्रह Table

उपग्रह प्रक्षेपण की दिनांक
GSAT-2 8 मई, 2003
GSAT-4 15 अप्रैल, 2010
GSAT-5P 25 दिसंबर, 2010
GSAT-12 15 जुलाई, 2011

  • (2) और (3)
  • (1) और (2)
  • (4) और (1)
  • (3) और (4)

(2) और (3)

Ques 52: कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण सा था? करने वाला प्रथम देश कौन (RAS-2013)

  • यू एस ए
  • रूस
  • चीन
  • जर्मनी

रूस
4 अक्टूबर 1957 को रूस (सोवियत संघ) कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपित करने वाला पहला देश था। इसके पहले कृत्रिम उपग्रह का नाम स्पुतनिक 1 था।

Ques 53: नासा का प्रथम सक्षम मिशन, जिसके द्वारा पृथ्वी का आकार एवं अन्य तारों के चारों ओर उपस्थित लघु ग्रहों की खोज की जा सकी, वह है- (RAS-2013)

  • वेसलर
  • केसिनी
  • हबल
  • केपलर

केपलर
पृथ्वी के आकार और अन्य तारों की परिक्रमा करने वाले छोटे ग्रहों की खोज के लिए नासा द्वारा 2009 में केपलर अंतरिक्ष दूरबीन का प्रक्षेपण किया गया था।
रॉकेट-डेल्टा II
9 साल की सेवा के बाद यह 2018 में सेवानिवृत्त हुआ।

Ques 54: चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण किया गया था- (RAS-2008)

  • उड़ीसा से
  • कर्नाटक से
  • आन्ध्र प्रदेश से
  • तमिलनाडु से

आन्ध्र प्रदेश से

आहार व पोषण

Ques 55: निम्न में कौन से विटामिन्स वसा में घुलनशील है? (RAS-2021)

  • A एवं D
  • C एवं E
  • A एवं C
  • B₁₂ एवं D

A एवं D

Ques 56: कॉलम I को कॉलम II से सुमेलित कर, नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए- (RAS-2018)

कॉलम I कॉलम II
A. द्राक्षा- शर्करा (i) फ्रक्टोज
B. फल शर्करा (ii) सुक्रोज
C. दुग्ध शर्करा (iii) प्राकृतिक स्वीटनर
D. चीनी (iv) ग्लूकोज
E. स्टीविया (v) लैक्टोज

  • (ii)(iv)(v)(iii) (i)
  • (i)(iv) (v)(iii) (ii)
  • (iv)(i) (v)(ii) (i)
  • (i)(iii)(iv)(v)(ii)

(iv)(i) (v)(ii) (i)

Ques 57: निम्नलिखित में से कौन सा एल्फा-लिनोलेनिक अम्ल (18 कार्बन युक्त ओमेगा-3 फैटी अम्ल) का सर्वोत्तम स्त्रोत है? (RAS-2016)

  • मूंग
  • मोठ
  • अलसी
  • जई

अलसी

Ques 58: मानव पोषण के लिए टमाटर बहुल स्त्रोत है- (RAS-2015)

  • मेथोनिक अम्ल का
  • एसिटिक अम्ल का
  • ऑक्सेलिक अम्ल का
  • साइट्रिक अम्ल का

साइट्रिक अम्ल का

Ques 59: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (RAS-2010)
(i) विटामिन पोषकों का एक ऐसा वर्ग है, जिनका मानव शरीर द्वारा जैव-संश्लेषण नहीं किया जा सकता है, A व D को छोड़कर।
(ii) विटामिन E व K जल में घुलनशील होते हैं।
(iii) विटामिन B व C वसा में घुलनशील होते हैं।
उपरोक्त में से कौनसा कथन सत्य हैं?

  • केवल (i)
  • केवल (ii)
  • केवल (i) और (ii)
  • केवल (ii) और (iii)

केवल (i)
विटामिन कुछ कार्बनिक यौगिक हैं जिनकी दैनिक आहार में आवश्यकता होती है। लेकिन विटामिन ए और डी को छोड़कर शरीर द्वारा निर्मित नहीं किया जा सकता हैं।
विटामिन को पानी में घुलनशील (विटामिन बी और सी) और वसा में घुलनशील (विटामिन ए. डी.ई. के) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

Ques 60: लार निम्नलिखित में से किसके पाचन में सहयोग करती है? (RAS-2010)

  • वसा
  • रेशे
  • स्टार्च
  • प्रोटीन

स्टार्च
लार में एक स्टार्च डाइजेस्टिन एंजाइम होता है।
‘लार एमाइलेज’ जो स्टार्च को पचाता है और माल्टोस में परिवर्तित करता है।
स्टार्च
लारमय प्रोटीन समूह
पीएच 6.8 माल्टोस

Science Question and Answer Quiz in Hindi  175+ Important Que 4
Science Question and Answer Quiz

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...

57 thoughts on “Science Question and Answer Quiz in Hindi : 175+ Important Que 4”

Leave a Comment