President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

By Kishore

Published on:

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही हो। All the Best for Quiz!!

Science Question and Answer Quiz in Hindi

Indian Polity MCQ in Hindi

Ques 51: आपातकाल के दौरान संसद के द्वारा राज्य सूची के विषयों पर बनाये गये कानून आपातकाल की समाप्ति के बाद कितनी अवधि तक लागू रहते हैं?

  • छ: दिन
  • छ: सप्ताह
  • छ: माह
  • तीस दिन

छ: माह

Ques 52: निम्नलिखित व्यक्तियों के भारत के राष्ट्रपति चुने जाने का सही क्रम है-
1. एस. राधाकृष्णन
2. राजेन्द्र प्रसाद
3. एन. संजीव रेड्डी
4. जाकिर हुसैन

  • 2, 1, 3, 4
  • 2, 3, 4, 1
  • 2, 4, 1, 3
  • 2, 1, 4, 3

2, 1, 4, 3
भारतीय राष्ट्रपति 1.राजेन्द्र प्रसाद 2. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 3. डॉ. जाकिर हुसैन बीबी, गिरि (कार्यवाहक) एम. हिदायतुला (कार्य) 4. बी. को गिरि 5. फखरुद्दीन अली अहमद बी. डी. जती (कार्यवाहक) 6. नीलम संजीव रेड्डी 7 . ज्ञानी जैल सिंह एम. हिदायतुल्ला (कार्य) 8. रामास्वामी वेंकटरमन 9. डॉ. शंकर दयाल शमां 10. डॉ को आर नारायणन 11. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 12. प्रतिभा पाटिल 13. प्रणब मुखर्जी 14. रामनाथ कोविंद 15. द्रौपदी मुर्मू

Ques 53: सुमेलित कीजिए :

सूची – (i) (भारत के राष्ट्रपति) सूची – (ii) (चुनावी विवरण)
(A) राजेन्द्र प्रसाद (i) निर्विरोध निर्वाचित
(B) ज़ाकिर हुसैन (ii) द्वितीय वरीयता की मतगणना
(C) वी.वी. गिरि (iii) दो कार्यकालों के लिए निर्वाचित
(D) नीलम संजीव रेड्डी (iv) पदधारण के दौरान मृत्यु

  • (iii)(ii) (i) (iv)
  • (iii)(iv) (ii) (i)
  • (i) (iii) (iv) (ii)
  • (ii) (iii) (iv) (i)

(iii)(iv) (ii) (i)

Ques 54: निम्नलिखित में से कौन लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे थे?

  • डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • डॉ. एस. राधाकृष्णन
  • डॉ. जाकिर हुसैन
  • 1 और 2 दोनों

1 और 2 दोनों

Ques 55: भारत के एकमात्र राष्ट्रपति जो निर्विरोध चुने गये हैं-

  • डॉ. एस. राधाकृष्णन
  • डॉ. जाकिर हुसैन
  • नीलम संजीव रेड्डी
  • फखरुद्दीन अली अहमद

नीलम संजीव रेड्डी

RRB ALP भर्ती 5696 Posts in Hindi, Syllabus, Age Limit Apply Now

President Quiz in Hindi

Ques 56: कौन भारतीय राष्ट्रपति लोकसभा के अध्यक्ष भी रहे है?

  • नीलम संजीव रेड्डी
  • डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • वी. वी. गिरि
  • एम. हिदायतुल्ला

नीलम संजीव रेड्डी

Ques 57: भारत के Ist राष्ट्रपति कौन थे?

  • डॉ. जाकिर हुसैन
  • डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • डॉ. फखरूद्दीन अली अहमद
  • नीलम संजीव रेड्डी

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Ques 58: भारत के ऐसे राष्ट्रपति का नाम चुनिये जिन्हें ‘भारत-रत्न’ पुरस्कार से राष्ट्रपति बनने से पहले ही नवाजा जा चुका था-

  • डॉ. मनमोहनसिंह
  • डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • डॉ. शंकरदयाल शर्मा
  • डॉ. राधाकृष्णन व डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

डॉ. राधाकृष्णन व डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् को 1954 में उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए तथा 1997 में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को भारत रत्न अवार्ड मिला था।

Ques 59: कौनसा विकल्प धन विधेयक के संबंध में राष्ट्रपति के पास मौजूद नहीं है?
1. अनुमति दे सकता है।
2. अनुमति को रोक सकता है।
3. पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है।
4. संशोधन की सिफारिश कर सकता है।

  • केवल 4
  • 1 और 3
  • 3 और 4
  • केवल 3

3 और 4

Ques 60: भारत के संविधान के उपबन्धों के अन्तर्गत निम्नांकित में से किस/किनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा उसके हस्ताक्षर एवं मुद्रा सहित अधिपत्र (वारंट) द्वारा की जाती है?
1. भारत का मुख्य न्यायाधीश
2. राष्ट्रपति अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष
3. भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त
4. राज्य निर्वाचन आयुक्त

  • 1 और 2
  • केवल 1
  • 1, 2 और 3
  • 1, 2, 3 और 4

1 और 2
संविधान के उपबन्धों में राष्ट्रपति के अधिपत्र अर्थात् (Warrant ) द्वारा नियुक्त होने वाले पदाधिकारी – (1) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश (अनु. 124) (2) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (अनु. 148) (3) राज्यों के राज्यपाल (अनु. 155) (4) उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश (अनु. 217) (5) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य (अनु. 338) (6) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य (अनु. 338 क) (7) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य (अनु. 338 ख)

Food Supply Inspector Recruitment 2023 for 345 Posts

President GK MCQ Questions and Answers

Ques 61: भारत के गणतंत्र दिवस पर सशस्त सेनाओं की परेड की सलामी कौन लेते हैं?

  • प्रधानमंत्री
  • राष्ट्रपति
  • रक्षा मंत्री
  • सेना अध्यक्ष

राष्ट्रपति — भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ, भारत के राष्ट्रपति सलामी लेते हैं।

Ques 62: भारत के राष्ट्रपति का पद शासकीय प्रणालियों के किस संयोग को चरितार्थ नहीं करता है-

  • संसदीय एवं गणतंत्रीय
  • गणतंत्रीय एवं लोकतांत्रिक
  • अध्यक्षात्मक एवं गणतंत्रीय
  • संघीय एवं संसदीय

अध्यक्षात्मक एवं गणतंत्रीय

Ques 63: राष्ट्रपति भारत में वित्तीय आपातकाल घोषित कर सकता है-

  • अनुच्छेद 351 के अन्तर्गत
  • अनुच्छेद 360 के अन्तर्गत
  • अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत
  • अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत

अनुच्छेद 360 के अन्तर्गत
वित्तीय आपात स्थिति (अनु. 360): जब राष्ट्रपति को यह विश्वास हो जाये कि भारत या इसके किसी भाग में वित्तीय स्थायित्व या साख खतरे में है तो यह घोषणा की जा सकती है। भारत में अभी तक वित्तीय आपात की स्थिति नहीं आई है। हालाँकि प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के काल में इसकी धमकी दी गयी थी।

Ques 64: वित्तीय आपातकाल की घोषणा का प्रभाव संसद के दोनों सदनों के अनुमोदन के बिना कितने समय तक प्रभावी रहता है?

  • एक महीना
  • दो महीने
  • छ: महीने
  • एक वर्ष

दो महीने

Ques 65: संविधान का अनुच्छेद 87, ऐसा… उदाहरण प्रदान करता है जब राष्ट्रीय संसद के दोनों सदनों को विशेष रूप से संबोधित करता है-

  • 5
  • 3
  • 4
  • 2

2

Interesting GK Questions with Answer in Hindi

President Related Questions in Hindi

Ques 66: निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए-
1. ‘संघ के मंत्रिमण्डल’ शब्दावली का उल्लेख संविधान में केवल एक बार हुआ है।
2. संविधान में इस शब्दावली को 42वें संशोधन द्वारा अंतःस्थापित किया गया है।

  • केवल 2 सही है।
  • केवल 1 सही है।
  • 1 एवं 2 सही हैं।
  • न तो 1, न ही 2 सही है।

केवल 1 सही है।

Ques 67: भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बारे में बात करते हैं-

  • 52 से 73
  • 42 से 58
  • 80 से 88
  • 112 से 114

52 से 73

Interesting GK Questions with Answer in Hindi

राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions
One Liner GK Quiz 50+ Questions

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...

भारत के संविधान निर्माण के 27 Important प्रश्न

भारत के संविधान निर्माण के 28 Important प्रश्न: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

Leave a Comment