500+ Indian Geography MCQ Agro and Soil in Hindi -2

By Kishore

Published on:

500+ Indian Geography MCQ Agro and Soil in Hindi -2

500+ Indian Geography MCQ Agro and Soil in Hindi -1: भारत के भूगोल से संबंधित विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर प्रश्न पूछे जाते रहे हैं। जिसमें भूगोल के विभिन्न टॉपिक्स को कवर किया जाता है। इस क्विज आर्टिकल में Bharat ke bhugol ke सभी आयामों को टॉपिक wise कवर किया है. भारत के भूगोल की क्विज को सबसे पहले Agro and Soil से शुरू करते हैं, तो इस series में भारत का Agro and Soil से संबंधित 1000+ Questions क्विज में रूप में लिखे गए हैं जोकि विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं। इस drishti से यह प्रशन्न अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रेणी में आते हैं।

इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही हो। All the Best for Quiz!!

Science Question and Answer Quiz in Hindi

Indian Geography MCQ in Hindi

Ques 26: भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?

  • असम
  • त्रिपुरा
  • सिक्किम
  • पश्चिम बंगाल

असम
सम्प्रति भारत में चाय उत्पादक राज्य क्रमशः असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक है। क्षेत्रफल और उत्पादन दोनों ही दृष्टि में असम भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक राज्य है।

Ques 27: निम्न में से कौन सा राज्य समूह चाय का सर्वाधिक उत्पादन करता है?

  • कर्नाटक, केरल, असम
  • असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु
  • केरल, असम, पश्चिम बंगाल
  • पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक

असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु

Ques 28: भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है?

  • जोरहट
  • नीलगिरि
  • कूचबिहार
  • दार्जिलिंग

दार्जिलिंग

Ques 29: भारत का कौन सा भाग चाय की कुल मात्रा का लगभग तीन चौथाई उत्पादन करता है-

  • पश्चिमी
  • दक्षिणी
  • उत्तर पूर्वी
  • उत्तरी

उत्तर पूर्वी

Ques 30: भारत सर्वश्रेष्ठ उत्पादक एवं उपभोक्ता है-

  • चाय
  • तिलहन
  • चावल
  • दाल

चाय **
परीक्षाकाल में दाल एवं चाय दोनों के उत्पादन व उपभोग में अग्रणी था किन्तु वर्तमान में भारत चाय के उत्पादन में चीन के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि इसके उपभोग में भी वह द्वितीय स्थान पर है।
वहीं दूसरी तरफ भारत दाल के उत्पादन एवं उपभोग में प्रथम स्थान पर बना हुआ है।

RRB ALP भर्ती 5696 Posts in Hindi, Syllabus, Age Limit Apply Now

Indian Geography Quiz in Hindi

Ques 31: निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य 2016-17 में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक था?

  • तमिलनाडू
  • कर्नाटक
  • केरल
  • आंध्रप्रदेश

कर्नाटक
कर्नाटक कहवा (कॉफी) उत्पादन में अग्रणी राज्य है जबकि केरल द्वितीय एवं तमिलनाडु तृतीय स्थान पर हैं।
रबर उत्पादन का 87.56% हिस्सा केरल उत्पादित करता है, शेष उत्पादन कर्नाटक में होता है।

Ques 32: भारत के निम्नलिखित राज्यों को कहवा उत्पादन की दृष्टि से घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट के आधार पर कीजिए-
1. तमिलनाडु
2. केरल
3. आन्ध्रप्रदेश
4. कर्नाटक

  • 2, 4, 3, 1
  • 3, 2, 1, 4
  • 4, 2, 1, 3
  • 1, 2, 3, 4

4, 2, 1, 3

Ques 33: भारत का वह राज्य जो कपास, मूँगफली, नमक एवं दुग्ध के उत्पादों में प्रथम स्थान पर है-

  • महाराष्ट्र
  • गुजरात
  • पंजाब
  • राजस्थान

गुजरात
प्रश्नकाल के दौरान भारत का गुजरात राज्य कपास, मूँगफली (वर्तमान में आंध्रप्रदेश प्रथम) नमक एवं दुग्ध उत्पादों में देश में प्रथम स्थान पर था।
कपास उत्पादन में गुजरात के बाद क्रमशः महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और हरियाणा का स्थान है।

Ques 34: प्रथम पूर्ण जैविक कृषि वाला राज्य है-

  • राजस्थान
  • सिक्किम
  • असम
  • बिहार

सिक्किम
सिक्किम देश का पहला पूर्ण जैविक खेती करने वाला राज्य – 18 जनवरी, 2016 को गंगटोक (सिक्किम) में आयोजित ‘टिकाऊ कृषि सम्मेलन’ में सिक्किम को पूर्णतया जैविक खेती करने वाला देश का पहला राज्य घोषित किया।
सिक्किम में जैविक कृषि की खेती वर्ष 2003 में शुरू की गई थी।
पर्यावरण सुरक्षा के लिए सिक्किम में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को पूर्णत: निषिद्ध कर दिया गया है।
सिक्किम ने अपनी लगभग 75000 हेक्टेयर भूमि को टिकाऊ कृषि के लिए जैविक भूमि में परिवर्तित कर दिया है।
इन्हीं सब उपाय के कारण सिक्किम देश का सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में भी 2016 के अन्तर्गत चुना गया है।

Ques 35: भारत में किस फल का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?

  • अमरूद
  • अनार
  • आँवला
  • केला

केला
विश्व में केले का सर्वाधिक उत्पादन भारत में होने के बावजूद भारत से केले का निर्यात नगण्य है । केले के विश्व में सबसे बड़े निर्यातक राष्ट्र इक्वेडोर तथा कोस्टारिका है।

Food Supply Inspector Recruitment 2023 for 345 Posts

Indian Geography Questions and Answers

Ques 36: प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  • यह योजना भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा लागू की जा रही है।
  • यह योजना वर्ष 2017 में प्रारंभ की गई।
  • 2016-20 की अवधि के लिए इस योजना हेतु 6000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।
  • इस योजना के अन्तर्गत खेत से खुदरा बिक्री केन्द्रों तक दक्ष आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के साथ आधुनिक अवरचना का सृजन होगा।

यह योजना भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा लागू की जा रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना की शुरुआत अगस्त 2017 में की गयी।
यह योजना पूरी तरह कृषि केन्द्रित योजना है।
इस स्कीम का कार्यान्वयन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

Ques 37: चावल उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान है-

  • पहला
  • तीसरा
  • दूसरा
  • चौथा

दूसरा
कृषि एवं खाद्यान्न के वैश्विक स्तर पर आंकड़ों के संग्रहण एवं प्रस्तुतीकरण हेतु नियामक संस्था ‘खाद्य एवं कृषि संगठन’ (FAO – Food and Agriculture Organisation ) है।
इसके द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, चावल उत्पादन की दृष्टि से भारत, चीन के बाद दूसरे स्थान पर है।
वर्तमान में भारत में शीर्ष चावल उत्पादक राज्य क्रमशः पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, पंजाब, आंध्रप्रदेश है।

Ques 38: देश के कुल चावल उत्पादन के प्रतिशत के अनुसार चावल उत्पादित राज्यों का अवरोही क्रम में सही अनुक्रम है :

  • पश्चिमी बंगाल, आन्ध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं पंजाब
  • आन्ध्र प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश, पंजाब, आन्ध्र प्रदेश एवं पश्चिमी बंगाल
  • पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल एवं आन्ध्र प्रदेश

पश्चिमी बंगाल, आन्ध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं पंजाब

Ques 39: देश में निम्न में से कौन-सी खाद्यान्न फसल सबसे अधिक उत्पादन देती है?

  • गेहूँ
  • मोटे अनाज
  • दालें
  • चावल

चावल
भारत में उत्पादित खाद्य फसलों में सर्वाधिक मात्रा में उत्पादित किया जाने वाला खाद्यान्न चावल है।
कुल कृषि भूमि के लगभग एक-चौथाई भू-भाग पर चावल की कृषि की जाती है।

Ques 40: भारत में निम्न में से कौन-सी एक फसल के अन्तर्गत सर्वाधिक कृषि क्षेत्र है?

  • गेहूँ के
  • बाजरा के
  • चावल के
  • ज्वार के

चावल के

Interesting GK Questions with Answer in Hindi

Indian Geography MCQ Agro and Soil in Hindi

Ques 41: राष्ट्रीय चावल अनुसंधान अवस्थित है-

  • कटक
  • मिदनापुर
  • चेन्नई
  • पानीपत

कटक

Ques 42: गुजरात के विषय में कौनसा कथन सही नहीं है?

  • यह मूँगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है।
  • यह नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है।
  • यह दुग्ध उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक है।
  • यह तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक है।

यह तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक है।
वर्तमान में तम्बाकू एवं मूँगफली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य आंध्रप्रदेश है, जबकि नमक का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य गुजरात है।

Ques 43: देश में सर्वाधिक अनाज उत्पादक राज्य है?

  • पंजाब
  • उत्तर प्रदेश
  • बिहार
  • मध्य प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Ques 44: भारत का वह राज्य, जो खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है

  • पंजाब
  • हरियाणा
  • उत्तर प्रदेश
  • महाराष्ट्र

उत्तर प्रदेश

Ques 45: भारत के किस राज्य में कहवा, रबड़ तथा तम्बाकू सभी की कृषि की जाती है?

  • कर्नाटक
  • मेघालय
  • महाराष्ट्र
  • गोवा

कर्नाटक
कर्नाटक एवं तमिलनाडु में कहवा, रबड़ एवं तम्बाकू की कृषि की जाती है।

Indian Geography MCQ in Hindi

Ques 46: सबसे अधिक मात्रा में केसर मिलता है-

  • जम्मू-कश्मीर से
  • केरल से
  • उत्तरप्रदेश
  • असम से

जम्मू-कश्मीर से

Ques 47: उच्च

  • कर्नाटक
  • मध्य
  • महाराष्ट्र
  • केरल

केरल
विश्व का सबसे कीमती पौधा माने जाने वाले केसर की खेती भारत में जम्मू कश्मीर में होती है।
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ व पामपुर इसके लिए सबसे ज्यादा अनुकूल हैं।

Ques 48: एक वर्ष के दौरान भूमि के एक टुकड़े पर एक से अधिक फसल उगाने की क्रिया को…. फसल के रूप में जाना जाता है-

  • बहुखंडीय
  • मिश्रित
  • अंतः
  • विविध

बहुखंडीय
बहुखण्डी शस्यन- अलग-अलग उँचाईयों पर बढ़ने वाली विभिन्न फसलों को एक साथ एक खेत में उगाने को बहुखण्डी शस्यन कहते हैं।
विभिन्न ऊँचाईयों पर बढ़ने वाली फसलों के एक साथ उगाने पर फसलों में स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं हो पाती है।
बहुखण्डी फसलों के चुनाव करते समय भूमि की किस्म और फसलों के प्रसार दोनों बातों पर ध्यान रखा जाता है।
उदाहरण – पपीता+बरसीम, सूबबूल+ लुसर्न आदि।

Ques 49: निम्नलिखित कथनों का विचार कीजिए-
भारत में मृदा अपरदन की समस्या जुड़ी हुई है।
(1) अत्यधिक वर्षा
(2) वनों की कटाई
(3) अत्यधिक खेती
(4) अतिचारण
इन कथनों में से –

  • 1 और 2 सही हैं।
  • 2, 3 और 4 सही हैं।
  • 1, 2, 3 और 4 सही हैं।
  • 2 और 4 सही हैं।

1, 2, 3 और 4 सही हैं।

Ques 50: भारत वर्ष में कृषि जनगणना आयोजित की जाती है-

  • पाँच वर्षों में
  • दस वर्षों में
  • वार्षिक आधार पर
  • अनौपचारिक रूप से

पाँच वर्षों में
कृषि जनगणना – इसका आयोजन कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग (Department of Agri- culture, Cooperation and Farmer Welfare) द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष में किया जाता है।
कृषि जनसंख्या में परिचालन, संपत्ति से संबंधित आँकड़ों को जनगणना के माध्यम से तैयार किया जाता है।
पहली बार कृषि जनगणना वर्ष 1970-71 में की गई थी।

One Liner GK Quiz 50+ Questions

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...

Leave a Comment