मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

By Kishore

Published on:

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही हो। All the Best for Quiz!!

Science Question and Answer Quiz in Hindi

Indian Polity MCQ in Hindi

Ques 51: भारत के संविधान के नीति निर्देशक तत्त्वों संबंधी, निम्नांकित में से किस/किन अनुच्छेदों में शिक्षा शब्द का उल्लेख है-

  • 20-ए
  • 21 -ए
  • 45
  • 45-ए

45

Ques 52: 6-14 वर्ष के सभी बच्चों को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा अधिनियम कब से लागू हुआ?

  • अगस्त, 2009 से
  • जुलाई, 2009 से
  • एक मार्च, 2010 से
  • एक अप्रैल, 2010 से

एक अप्रैल, 2010 से

Ques 53: शिक्षा का अधिकार कानून (Right to Education Act) किस आयु के बालकों को शिक्षा का प्रावधान देता है?

  • 8 से 18 वर्ष
  • 6 से 14 वर्ष
  • 6 से 12 वर्ष
  • 6 से 18 वर्ष

6 से 14 वर्ष

Ques 54: उच्चतम न्यायालय ने निःशुल्क शिक्षा के अधिकार को किस अधिकार का हिस्सा बनाया है?

  • अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
  • शोषण के विरुद्ध अधिकार
  • सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
  • जीवन का अधिकार

जीवन का अधिकार

Ques 55: मूल अधिकारों से सम्बन्धित निम्नांकित निर्णयों का सही कालानुक्रम चुनिए-
1. गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
2. केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
3. मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
4. ए. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य
सही उत्तर का चयन कीजिए-

  • 4, 2, 3, 1
  • 1, 2, 3, 4
  • 4, 1, 2, 3
  • 4, 3, 2, 1

4, 1, 2, 3

RRB ALP भर्ती 5696 Posts in Hindi, Syllabus, Age Limit Apply Now

मौलिक अधिकार/ Mool Adhikar

Ques 56: निम्न में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि संवैधानिक संशोधन भी भारत के संविधान के अनुच्छेद 13 के अधीन विधि है, जिन्हें मूल अधिकारों से असंगत होने पर शून्य घोषित किया जा सकता है?

  • गोलकनाथ मामला
  • केशवानंद भारती मामला
  • मिनर्वा मिल्स मामला
  • मेनका गांधी मामला

गोलकनाथ मामला

Ques 57: निम्नकथनों पर विचार कीजिए-
1. संसद कोई कानून नहीं बना सकती है, जो मूल अधिकारों का अतिक्रमण करे।
2. संसद संविधान संशोधन द्वारा मूल अधिकारों को परिवर्तित कर सकती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं-

  • केवल 2
  • 1 और 2 दोनों
  • केवल 1
  • इनमें से कोई नहीं

1 और 2 दोनों

Ques 58: किस प्रकरण में उच्चतम न्यायालय ने ‘मूल ढाँचा सिद्धान्त’ का सर्वप्रथम प्रतिपादन किया?

  • गोलकनाथ प्रकरण, 1967
  • प्रीवी पर्स प्रकरण, 1970
  • मिनर्वा मिल्स प्रकरण, 1980
  • केशवानंद भारती प्रकरण, 1973

केशवानंद भारती प्रकरण, 1973

Ques 59: निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) मूल अधिकारों एवं राज्य नीति के निदेशक तत्त्वों को यथासंभव प्रभावी बनाने के लिए साम्य-संरचना का सिद्धांत अपनाया गया।
(ii) 1980 के मिनर्वा मिल्स केस में उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद 14 एवं 19 में उल्लिखित मूल अधिकारों पर अनुच्छेद 39 (ख) एवं (ग) में उल्लिखित राज्य-नीति के निदेशक तत्त्वों की वरीयता संस्थापित की है।
सही कूटों का चयन करें :

  • केवल (1) सत्य है
  • केवल (ii) सत्य है
  • (1) और (ii) दोनों सत्य है
  • (1) और (ii) दोनों असत्य है

(1) और (ii) दोनों सत्य है

Ques 60: राज्य सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए अनिवार्य सेवा अधिरोपित करने में राज्य निम्नांकित में से किस आधार समूह पर कोई विभेद नहीं कर सकता है-

  • धर्म, मूलवंश, जाति या वर्ग
  • लिंग, धर्म, मूलवंश या जाति
  • मूलवंश, जाति, उद्भव, जन्मस्थान
  • धर्म, मूलवंश, उद्भव, निवास

धर्म, मूलवंश, जाति या वर्ग

Food Supply Inspector Recruitment 2023 for 345 Posts

GK MCQ Questions and Answers

Ques 61: सूचना के अधिकार के आंदोलन की शुरुआत हुई-

  • मध्यप्रदेश
  • राजस्थान
  • उत्तर प्रदेश
  • दिल्ली

राजस्थान
सूचना के अधिकार के आंदोलन का प्रारम्भ ब्यावर (अजमेर), राजस्थान से हुआ।

Ques 62: सूचना के अधिकार अधिनियम के उद्देश्यों के संबंध में निम्न में से कौनसा सही नहीं है-

  • हमारे लोकतंत्र को ऐसा बनाना ताकि वह वास्तव में लोगों के लिए काम करें
  • सरकार के कार्यकरण में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व को बढ़ाना
  • समाज की महिलाओं एवं कमजोर तबकों (वगाँ) को सशक्त करने के लिए काम करना
  • नागरिकों को सशक्त करना।

समाज की महिलाओं एवं कमजोर तबकों (वगाँ) को सशक्त करने के लिए काम करना

Ques 63: निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है-

  • लिंग समानता का अधिकार
  • सूचना का अधिकार
  • देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
  • शोषण के विरुद्ध अधिकार

सूचना का अधिकार
सूचना का अधिकार मूल अधिकार के रूप में भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है। यह एक विधिक अधिकार है, जिसे सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत नागरिकों को प्रदान किया गया है। 15 जून 2005 को इसे अधिनियमित किया गया और पूर्णतया 12 अक्टूबर 2005 को सम्पूर्ण धाराओं के साथ लागू कर दिया गया।

Ques 64: सूचना का अधिकार अधिनियम का उद्देश्य है?

  • सूचना रखने वाला व्यक्ति जनसाधारण को सूचना उपलब्ध कराए
  • सार्वजनिक अधिकारियों से सूचना प्राप्त करने की पहुँच
  • सरकार सार्वजनिक स्थान पर सूचना उपलब्ध कराए
  • पुलिस को अपराधियों से सूचना प्राप्त करने का अधिकार

सार्वजनिक अधिकारियों से सूचना प्राप्त करने की पहुँच

Ques 65: भारत की संसद द्वारा अधिनियमित किए जाने के बाद ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ का समारंभ हुआ :

  • 22 जून, 2005 को
  • 5 जून, 2005 को
  • 2 अक्टूबर, 2005 को
  • 12 अक्टूबर, 2005 को

12 अक्टूबर, 2005 को

Interesting GK Questions with Answer in Hindi

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

Ques 66: श्रेया सिंघल बनाम यूनियन ऑफ इंडिया (2015) वाद किससे संबंधित है-

  • आईपीसी की धारा 498 (क) के दुरुपयोग को रोकने के निर्देशों से
  • अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार से
  • मत देने और चुनाव लड़ने के अधिकार से
  • एक लड़की का अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के अधिकार से

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार से

Ques 67: शब्द ‘चौथी सत्ता’ का प्रयोग किसके लिए होता है?

  • प्रेस और समाचार-पत्र
  • संसद
  • न्यायपालिका
  • कार्यपालिका

प्रेस और समाचार-पत्र
‘चौथी सत्ता’ शब्द का प्रयोग प्रेस और समाचार-पत्रों (अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी) के लिये किया जाता है। लोकतांत्रिक प्रणाली वाले देशों में इसे स्पष्ट मान्यता प्राप्त है। भारत में हालांकि संविधान के स्तर पर प्रेस की स्वतंत्रता का विशिष्ट रूप से उल्लेख नहीं है किन्तु यह अधिकार भाषा तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार 19(1) (क) में सम्मिलित माना गया है।

Ques 68: सुमेलित कीजिए-

Category Article
सूचना का अधिकार अनु. 19(1) छ, अनु. 19(6)
भारत में निवास का अधिकार अनु.21 (क)
शिक्षा का अधिकार अनु. 39 (छ)
पुरुषों और महिलाओं दोनों अनु. 19(1)(क)
समान काम के लिए समान वेतन अनु. 19(1) और 19(5)

  • 4 3 5 2
  • 1 4 5 3
  • 3 4 2 5
  • 4 5 2 3

4 5 2 3

Ques 69: सुमेलित कीजिए-

अधिकार अनुच्छेद
उम्मीदवारों के पूर्व आचरण के संबंध में जानने का मतदाता का अधिकार अनुच्छेद 23
एकांतता का अधिकार अनुच्छेद 21ए
शिक्षा का अधिकार अनुच्छेद 21
मानव दुर्व्यापार का प्रतिषेध अनुच्छेद 19(A)(a)

  • 1 2 3 4
  • 3 4 1 2
  • 1 4 3 2
  • 4 3 2 1

4 3 2 1

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3
One Liner GK Quiz 50+ Questions

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

Prime Minister Quiz Questions and Answers in Hindi Part 1

Prime Minister Quiz Questions and Answers in Hindi : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा ...

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

President Quiz in Hindi Part 1, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Leave a Comment