मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

By Kishore

Published on:

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही हो। All the Best for Quiz!!

Science Question and Answer Quiz in Hindi

Indian Polity MCQ in Hindi

Ques 1: भारतीय नागरिकों को वर्तमान में कितने मूल अधिकार भारत के संविधान द्वारा प्रदान किये गये हैं?

  • 3
  • 8
  • 6
  • 9

6
भारतीय संविधान के भाग-3 में अनुच्छेद 12 से अनुच्छेद 35 तक (कुल 23 ) मौलिक अधिकारों का उल्लेख है। ये मौलिक अधिकार (मूलतः 7 परंतु ‘सम्पति के अधिकार’ के हटने के बाद अब 6 ) मूल संविधान का भाग थे तथा ये संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से प्रेरित थे।

Ques 2: मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में सम्मिलित किये गये हैं-

  • भाग द्वितीय
  • भाग प्रथम
  • भाग चतुर्थ
  • भाग तृतीय

भाग तृतीय

Ques 3: संविधान में कुल कितने अनुच्छेद मौलिक अधिकारों से संबंधित हैं?

  • 20
  • 23
  • 25
  • 15

23

Ques 4: एक मौलिक अधिकार नहीं है-

  • संवैधानिक उपचारों का अधिकार
  • संस्कृति एवं शिक्षा सम्बन्धी अधिकार
  • धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
  • भारत की प्रभुता बनाए रखने का अधिकार

भारत की प्रभुता बनाए रखने का अधिकार
मौलिक अधिकार निम्नलिखित हैं- समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14-18) • स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22) • शोषण के विरूद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23-24) • धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25-28) • शिक्षा एवं संस्कृति का अधिकार (अनुच्छेद 29-30) • संवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनुच्छेद 32)

Ques 5: भारतीय संविधान द्वारा मौलिक अधिकार दिये गये हैं?

  • भारत के वयस्क नागरिकों को
  • राज्य सरकारों को
  • समस्त देशवासियों को
  • केन्द्रीय सरकार को

समस्त देशवासियों को

RRB ALP भर्ती 5696 Posts in Hindi, Syllabus, Age Limit Apply Now

मौलिक अधिकार / Mool Adhikar

Ques 6: सूची-1 का सूची-1 से मिलान कीजिये और सूचियों के नीचे दिए गये कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये-

सूची-I सूची-II
A. अनुच्छेद 14 अस्पृश्यता का अंत
B. अनुच्छेद 17 अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का सरंक्षण
C. अनुच्छेद 21 प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
D. अनुच्छेद 29 विधि के समक्ष समानता

  • 109
  • 54
  • 76
  • 88

109
समता का अधिकार (अनुच्छेद 14 से 18)- • अनुच्छेद 14 – समानता एवं कानून के समान संरक्षण की व्यवस्था। • अनुच्छेद 15 – किसी भी प्रकार के भेदभाव का निषेध। धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध। अनुच्छेद 16 अवसर की समानता। लोगों को लोक नियोजन में • अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता के अंत से संबंधित प्रावधान। (अस्पृश्यता अपराध अधिनियम 1955 में पारित किया गया) • अनुच्छेद 18 – शैक्षिक एवं सैन्य क्षेत्र के अतिरिक्त राज्य द्वारा दी जाने वाली अन्य किसी भी उपाधि का निषेध।

Ques 7: भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा उस मूल अधिकार से सम्बन्धित है, जो उन्हें उपलब्ध है जो कि भारत के नागरिक नहीं हैं?

  • अनुच्छेद 15
  • अनुच्छेद 14
  • अनुच्छेद 16
  • अनुच्छेद 30

अनुच्छेद 14

Ques 8: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोक नियोजन में अवसर की समता का अधिकार है?

  • अनुच्छेद- 14
  • अनुच्छेद -15
  • अनुच्छेद-17
  • अनुच्छेद -16

अनुच्छेद -16

Ques 9: ‘उपाधियों का अंत’ किस मौलिक अधिकार का हिस्सा है?

  • स्वतंत्रता का अधिकार
  • शोषण के विरुद्ध अधिकार
  • समता का अधिकार
  • सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार

समता का अधिकार

Ques 10: भारत के संविधान का अनुच्छेद 15(1) राज्य को अपने नागरिकों के साथ कुछ निश्चित आधारों पर विभेद का प्रतिषेध करता है, इन आधारों में निम्नांकित में से कौनसा सम्मिलित नहीं है?

  • भाषा
  • जन्म-स्थान
  • धर्म
  • नस्ल

भाषा

Food Supply Inspector Recruitment 2023 for 345 Posts

GK MCQ Questions and Answers

Ques 11: भारत के संविधान के अनुच्छेद 16 (2) में किस शब्द का उल्लेख नहीं है-

  • जन्मस्थान
  • योग्यता
  • धर्म
  • उद्भव

योग्यता
अनुच्छेद 16 (2) – कोई नागरिक केवल धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, उद्भव, जन्मस्थान, निवास या इनमें से किसी के आधार पर राज्य के अधीन किसी नियोजन या पद के संबंध में अपात्र नहीं होगा या उससे विभेद नहीं किया जायेगा।

Ques 12: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत ‘छुआ-छूत’ अपराध घोषित किया गया है-

  • 19
  • 76
  • 17
  • 88

17

Ques 13: भारत के संविधान के अनुच्छेद 17 के अन्तर्गत, अस्पृश्यता को दण्डनीय अपराध बनाने के लिए, कानून बनाने की शक्ति, निम्नांकित में से किसके पास है-

  • भारत का राष्ट्रपति
  • भारत की संसद
  • राज्य का राज्यपाल
  • भारत का उच्चतम न्यायालय

भारत की संसद

Ques 14: भारतीय संविधान के 19वें अनुच्छेद में मूलतः कितनी स्वतंत्रताएँ सम्मिलित थीं-

  • 5
  • 7
  • 1
  • 9

7
अनुच्छेद 19 – व्यक्तियों के लिए छः स्वतंत्रताएँ (भाषण एवं अभिव्यक्ति, समूह बनाने, शान्तिपूर्ण सम्मेलन करने, आने-जाने तथा देश के किसी भाग में बसने और किसी भी व्यवसाय या व्यापार करने की स्वतंत्रता) सुनिश्चित की गयी हैं। अनुच्छेद 19 (1) क – वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (प्रेस की स्वतंत्रता भी शामिल )। अनुच्छेद 19 (1)ख – शांतिपूर्ण बिना हथियारों के (निरायुद्ध ) सम्मेलन (सभा) करने की स्वतंत्रता। अनुच्छेद 19 (1)ग – संघ या संगठन बनाने की स्वतंत्रता। अनुच्छेद 19 (1)घ – देश के किसी भी क्षेत्र में अबाध संचरण या आवागमन की स्वतंत्रता। अनुच्छेद 19 (1)ड़ – देश के किसी भी क्षेत्र में निवास करने या बसने की स्वतंत्रता दी गई है। अनुच्छेद 19 (1) च – सम्पत्ति को खरीदने, अधिग्रहण करने या बेचने की स्वतंत्रता को 44वें संविधान संशोधन 1978 के तहत हटा दिया गया। अनुच्छेद 19 (1)छ -रोजगार (व्यापार ) व जीविका की स्वतंत्रता ।

Ques 15: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार किसी को भी किसी भी पेशे को चुनने या व्यवसाय करने का अधिकार है-

  • अनुच्छेद 32(2)
  • अनुच्छेद 14(5)
  • अनुच्छेद 16(6)
  • अनुच्छेद 19(1)

अनुच्छेद 19(1)

Interesting GK Questions with Answer in Hindi

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

Ques 16: भारत में प्रेस की स्वतंत्रता है-

  • संसद के अधिनियमों के तहत उपलब्ध है।
  • अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में निहित है।
  • कार्यकारी आदेशों के तहत उपलब्ध है।
  • संविधान में विशेष रूप से प्रदान किया गया है।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार में निहित है।

Ques 17: निम्न में से कौन-सा मूल अधिकार केवल भारत के नागरिकों के लिए है?

  • अभिव्यक्ति का अधिकार
  • जीव और स्वतंत्रता का अधिकार
  • धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
  • समानता का अधिकार

अभिव्यक्ति का अधिकार
भारतीय संविधान में कुछ ‘मूल अधिकार’ केवल भारत के नागरिकों को अनु, 15, 16, 19, 29 एवं अनु. 30 में प्राप्त हैं। विकल्प (4) में जो अभिव्यक्ति का अधिकार दिया गया है वह अनु. 19 में वर्णित है।

Ques 18: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का सम्बन्ध है-

  • संवैधानिक उपचार के अधिकार से
  • धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से
  • समानता के अधिकार से
  • जीवन के अधिकार से

जीवन के अधिकार से
अनुच्छेद 21 विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति की जीवन एवं दैहिक स्वतंत्रता का अतिक्रमण नहीं किया जायेगा।

Ques 19: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर-अन्दर निकटतम मजिस्ट्रेट के सम्मुख प्रस्तुत करना होगा?

  • अनुच्छेद-14
  • अनुच्छेद-24
  • अनुच्छेद-26
  • अनुच्छेद-22

अनुच्छेद-22
अनुच्छेद 22 किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी बिना उसे इसका कारण बताये नहीं की जायेगी। किसी बंदी व्यक्ति को चौबीस घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा।

Ques 20: भारत के संविधान के अनुच्छेद 22 के तहत प्रथम बार निवारक निरोध अधिनियम कब अधिनियमित किया गया?

  • 1950
  • 1952
  • 1953
  • 1951

1950
अनुच्छेद 22, खण्ड (4) से (7) निवारक निरोध के बारे में है। निवारक निरोध अधिनियम 1950 (Preventive Detention Act 1950) में संसद द्वारा पारित यह अधिनियम 31 दिसम्बर, 1969 तक प्रवर्तन में रहा। इसके अन्तर्गत नजरबन्दी की अवधि एक वर्ष थी।

Interesting GK Questions with Answer in Hindi

संविधान की विशेषताएँ MCQ Quiz

Ques 21: सुमेलित कीजिए- Matching Table

सूची-I सूची-II
A. उपाधियों का निषेध 1. अनुच्छेद 29
B. धार्मिक मामलों के प्रबंध की स्वतंत्रता 2. अनुच्छेद 21 क
C. अल्पसंख्यकों की भाषा का संरक्षण 3. अनुच्छेद 18
D. शिक्षा का अधिकार 4. अनुच्छेद 26

  • 4 3 2 1
  • 2 3 4 1
  • 3 4 1 2
  • 1 3 4 2

3 4 1 2
शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23 से 24)- • अनुच्छेद 23 – मानव के दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध : मनुष्यों का व्यापार, बेगार और अन्य प्रकार से कराया जाने वाला बलपूर्वक श्रम दंडनीय अपराध है। • अनुच्छेद 24 – कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध : 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखानों, खानों एवं अन्य जोखिम वाले कार्यों में नहीं लगाया जा सकता। धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (अनु. 25 से 28)- • अनुच्छेद 25 – लोक व्यवस्था, सदाचार और स्वास्थ्य के उपबन्धों के अधीन रहते हुए, सभी व्यक्तियों को अंतःकरण की स्वतन्त्रता का अधिकार है तथा बिना रोक-टोक के धर्म में विश्वास रखने, धार्मिक कार्य करने और प्रचार करने का अधिकार है । • अनु. 26-धार्मिक मामलों का प्रबंध करने की स्वतंत्रता। • अनुच्छेद 27 – धार्मिक आधार पर किसी व्यक्ति को कर देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। • अनुच्छेद 28 सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा नहीं दी जायेगी।

Ques 22: संविधान में स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लेख कुल कितने अनुच्छेदों में है?

  • तीन
  • पांच
  • चार
  • दो

चार

Ques 23: भारत के संविधान के निम्नलिखित कौनसे अनुच्छेद में उपबंध है, की चौदह वर्ष से कम किसी बालक को किसी कारखानें या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जायेगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जायेगा?

  • अनुच्छेद 45
  • अनुच्छेद 330
  • अनुच्छेद 368
  • अनुच्छेद 24

अनुच्छेद 24

Ques 24: संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार किसके अधीन नहीं है?

  • मानवता
  • सार्वजनिक व्यवस्था
  • स्वास्थ्य
  • सदाचार

मानवता

Ques 25: भारतीय संविधान में कौनसा मूल अधिकार मानव के दुर्व्यापार को निषिद्ध करता है?

  • स्वतंत्रता का अधिकार
  • समता का अधिकार
  • शोषण के विरुद्ध अधिकार
  • संवैधानिक उपचारों का अधिकार

शोषण के विरुद्ध अधिकार

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1
One Liner GK Quiz 50+ Questions

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

Prime Minister Quiz Questions and Answers in Hindi Part 1

Prime Minister Quiz Questions and Answers in Hindi : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा ...

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

President Quiz in Hindi Part 1, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Leave a Comment