Made for Quizz

data-science-solid

About NarniaQuiz.com

NarniaQuiz.com विभिन्न प्रकार के सामान्य ज्ञान के क्विज पर आधारित वेबसाइट है जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को Quiz के रूप में उपलब्ध कराया जाता हैं। आजकल के सरकारी नौकरी के competition Exam में यह क्विज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस वेबसाइट के अंदर विभिन्न विषयों को संकलित किया गया है जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण विषय नीचे बिंदुवार दिए गए हैं

  • हिंदी
  • अंग्रेजी
  • गणित
  • रीजनिंग
  • इतिहास
  • भूगोल
  • साहित्य
  • करेंट अफेयर्स
  • वन लाइनर क्वेश्चन
  • इत्यादि

NarniaQuiz.com वेबसाइट में दिए गए सभी प्रश्नों को बहुत ही ध्यान पूरक दिया लिखा गया है इसमें अधिकतर वही परसों है जो पिछले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं इन प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थी के पास सघन बुद्धि, कौशल, ज्ञान और अनुभव होना आवश्यक है इन सभी की उपलब्धता होने के बाद इन प्रश्नों को हल करने में आसानी होगी। आजकल के इस कंपटीशन के बढ़ते दौर में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न ही पूछे जाते हैं इसलिए इन ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को पढ़ना बहुत ही आवश्यक हो गया है हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपको सभी प्रकार के महत्वपूर्ण प्रश्नों को सरल रूप में प्रस्तुत किया गया है।

हमारी क्विज वेबसाइट में सभी प्रश्नों को बहुत ही ध्यानपूर्वक लिखा गया है अभ्यर्थी आसानी से इन प्रश्नों को अटेंड कर सकता है। प्रश्न का उत्तर देने के तुरंत बाद ही सही उत्तर और उत्तर की व्याख्या दोनों ही दिख जाएगी। क्विज वेबसाइट में प्रश्नों के उत्तर को पहले hide रखा गया है जिससे कि आपको सही उत्तर पहले नहीं दिखेगा इससे अभ्यर्थी को फायदा यह होगा कि उसका सेल्फ कॉन्फिडेंस टेस्ट भी हो जाएगा। इसमें सही उत्तर पर हरा तथा गलत उत्तर पर लाल निशान होगा। NarniaQuiz.com वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थी को सरकारी एग्जाम में सफलता दिलाने में सहायता प्रदान करना है हम वह प्रत्येक वैधानिक प्रयास करना चाहेंगे जिससे कि अभ्यर्थी परीक्षा में अधिक से अधिक प्रश्नों को सही कर पाए। विभिन्न प्रकार के उन प्रश्नों को क्विज के रूप में रखेंगे जो कि पिछले परीक्षाओ में पूछे गए हैं इससे अभ्यर्थी का कॉन्फिडेंस पड़ेगा और एग्जाम हॉल में होने वाली हड़बड़ाहट में कमी होगी।

NarniaQuiz.com Website par Questions, Quiz format और One liner के रूप में दिया गया है और Answer को जानने के लिए किसी भी एक पर क्लिक करना होगा। बटन पर Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाता है। उस answer की व्याख्या नीचे लिखी हुवी आ जाएगी। यहाँ Answer को इस Format में इसलिए दिया गया है ताकि Students खुद Answer जानने की कोशिस करे और इस तरह उनका Self Test भी हो जाये

About Myself: मेरा नाम किशोर जांगिड़ है और मैं राजस्थान से हूँ। वर्तमान में भारतीय रेलवे में एक अच्छे पद पर कार्यरत हूँ। विद्यार्थियों को आने वाली क्विज प्रश्नों की problem को solve करने के लिए यह वेबसाइट चालू की है। इस वेबसाईट पर निरंतर में स्वयं ही कार्य करूंगा। जिससे आपकी अधिकतम सहायता हो सके। मेने अपनी पढ़ाई BA (Bachlor of Arts), MA (Masters of Arts) तक complete की है। 12 वी तक विज्ञान विषय का छात्र था। मैंने अपना संपूर्ण पढाई -लिखाई राजस्थान से ही की है । अभी में रेलवे में नौकरी करते हुवे आपके लिए Quiz Website पर काम कर रहा हु। computer से संबंधित काम में मुझे बचपन से ही शोक रहा है, इसलिए में इसी के माध्यम से अधिकतम अभ्यर्थियों की निशुल्क सहायता कर सकता हु।

Be Positive : Be Confident : Be Great

Latest Posts

Read More