भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

By Kishore

Published on:

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही हो। All the Best for Quiz!!

Science Question and Answer Quiz in Hindi

Vice President Related MCQ in Hindi

Ques 1: भारत के उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन करते हैं?

  • लोक सभा के सदस्य
  • राज्य विधान मंडलों के सदस्य
  • संसद के दोनों सदनों के सदस्य
  • संसद और विधान मंडलों के सदस्य

संसद के दोनों सदनों के सदस्य
संविधान के अनुच्छेद 63 के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा। उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति एवं एकल संक्रमणीय मत के द्वारा 5 वर्ष के लिए किया जाता हैं।

Ques 2: उपराष्ट्रपति किस सदन का अध्यक्ष होता है?

  • विधान परिषद्
  • विधानसभा
  • लोकसभा
  • राज्यसभा

राज्यसभा
उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है एवं वह इसकी बैठकों का सभापतित्त्व करता है। जब उपराष्ट्रपति राज्य सभा के सभापति के रूप में कार्य नहीं कर सकता तब राज्य सभा का उप सभापति, सभापति के रूप में कार्य करता है। यदि उपराष्ट्रपति बीमारी या अन्य कारण से कार्य करने में असमर्थ हो तो उसकी जगह कोई भी व्यक्ति या पदाधिकारी उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य नहीं कर सकता।

Ques 3: भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव में निम्न चार सदस्यों के समूह में से कौन सा समूह इलेक्टोरल कॉलेज का काम करता है-

  • संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
  • संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
  • संसद एवं राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
  • संसद एवं राज्य विधानसभाओं के सभी सदस्य

संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
निर्वाचन एक निर्वाचक मण्डल द्वारा होता है, जोकि संसद के दोनों सदन राज्य सभा तथा लोक सभा के सभी सदस्यों से मिलकर बनता है। इसमें विधान मण्डल के सदस्य सम्मिलित नहीं होते।

Ques 4: भारत के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के पद के खाली होने की स्थिति में जो व्यक्ति राष्ट्रपति के पद का निर्वहन करेगा वह है?

  • लोकसभा के सभापति
  • राज्यसभा के अध्यक्ष
  • महान्यायवादी
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश

भारत के मुख्य न्यायाधीश
राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति दोनों के पद रिक्त होने की स्थिति में उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति राष्ट्रपति के स्थानापन्न के रूप में कार्य करता है।

Ques 5: राष्ट्रपति की मृत्यु या त्यागपत्र की अवस्था में उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का कार्य करता है –

  • अधिकतम एक वर्ष तक
  • अधिकतम चार माह अवधि के लिये
  • अधिकतम छः माह की अवधि के लिये
  • शेष अवधि के लिये

अधिकतम छः माह की अवधि के लिये
भारत में उपराष्ट्रपति केवल अस्थायी रूप से ही राष्ट्रपति पद को धारण करता है। यह अवधि अधिकतम 6 माह है जिसके अंतर्गत नये राष्ट्रपति का चुनाव हो जाना चाहिए। यदि उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के रूप में कार्य ( अधिकतम 6 माह तक) करता है तो उसे राष्ट्रपति का वेतन और उसकी सुविधाएँ दी जायेगी।

RRB ALP भर्ती 5696 Posts in Hindi, Syllabus, Age Limit Apply Now

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Ques 6: राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उसके समस्त कार्य किसके द्वारा किये जाते हैं-

  • उपराष्ट्रपति
  • राज्यपाल
  • प्रधानमंत्री
  • भारत का मुख्य न्यायाधीश

उपराष्ट्रपति

Ques 7: भारत के उपराष्ट्रपति के कार्यकाल समापन की व्यवस्था है-

  • राज्यसभा द्वारा महाभियोग
  • लोकसभा द्वारा सहमत, राज्यसभा का बहुमत समर्थित प्रस्ताव
  • राज्यसभा द्वारा सहमत, लोकसभा का बहुमत समर्थित प्रस्ताव
  • संसद द्वारा महाभियोग

लोकसभा द्वारा सहमत, राज्यसभा का बहुमत समर्थित प्रस्ताव
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67(b) के तहत उपराष्ट्रपति, राज्य सभा के ऐसे संकल्प द्वारा अपने पद से हटाया जा सकेगा जिसे राज्य सभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत ने पारित किया है और जिससे लोक सभा सहमत है।

Ques 8: उपराष्ट्रपति के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन सही है ?

  • उपराष्ट्रपति संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता करता है
  • उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य होता है
  • उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 6 वर्ष का है
  • उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए महाभियोग लगाने की आवश्यकता नहीं है

उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए महाभियोग लगाने की आवश्यकता नहीं है

Ques 9: किन गणमान्य लोगों का निधन होने पर समस्त भारत में निधन के दिन राष्ट्रीय झंडा आधा झुका दिया जाता है?
1. राष्ट्रपति
2. उपराष्ट्रपति
3. प्रधानमंत्री
4. लोकसभा अध्यक्ष

  • 1, 3, 4
  • 1, 2, 3, 4
  • 1, 2, 3
  • केवल 1 व 3

1, 2, 3
राष्ट्रपति, उप- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के निधन घर समस्त देश में राष्ट्रीय झंडे को आधा झुका दिया जाता है। केंद्रीय केंबिनेट मंत्री के निधन पर दिल्ली और सभी राज्यों की राजधानियों में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया जाता है। राज्यपाल, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री की मृत्यु पर संबंधित राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया जाता है। राज्य के केबेनिट मंत्री के निधन पर संबंधित राज्य की राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया जाता है।

Ques 10: भारत में उपराष्ट्राध्यक्षों का सही क्रम है-

  • जाकिर हुसैन, वी.वी. गिरि, जी.एस. पाठक
  • बी.डी. जत्ती, हिदायतुल्ला खां, जाकिर हुसैन
  • बी.डी. जत्ती, जी.एस. पाठक, एस.डी. शर्मा
  • राधाकृष्णन, वेंकटरमण, हिदायतुल्ला

जाकिर हुसैन, वी.वी. गिरि, जी.एस. पाठक

Food Supply Inspector Recruitment 2023 for 345 Posts

GK MCQ Questions and Answers

Ques 11: निम्नलिखित व्यक्तियों के भारत के उप-राष्ट्रपति चुने जाने का सही क्रम है-
1. डॉ. जाकिर हुसैन
2. वी.वी. गिरी
3. के. आर. नारायणन
4. डॉ. बी. डी. जत्ती

  • 4, 3, 2, 1
  • 1, 2, 4, 3
  • 3, 2, 1, 4
  • 2, 1, 4, 3

1, 2, 4, 3
Presidents of India

Presidents of India

President Tenure
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (प्रथम, निर्विरोध निर्वाचन) 1952-1962
जाकिर हुसैन 1962-1967
वराहगिरि वेंकट गिरि 1967-1969
गोपाल स्वरूप पाठक 1969-1974
बी.डी. जत्ती 1974-1979
मोहम्मद हिदायतुल्ला (निर्विरोध) 1979-1984
आर. वेंकटरमन 1984-1987
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (निर्विरोध) 1987-1992
के. आर. नारायणन 1992-1997
कृष्णकान्त 1997-2002
भैरोंसिंह शेखावत 2002-2007
मोहम्मद हामिद अंसारी 2007-2017
एम. वेंकैया नायडू 2017-2022
जगदीप धनखड़ 11 अगस्त 2022 से निरन्तर

Ques 12: निम्नांकित भारत के उपराष्ट्रपतियों में से कौन से निर्विरोध निर्वाचित हुए?
(1) एस. राधाकृष्णन
(2) बी.डी. जत्ती
(3) एम. हिदायतुल्लाह
(4) वी.वी. गिरि
सही उत्तर है-

  • 2 और 3
  • 1 और 2
  • 1 और 3
  • 1, 2 और 3

1 और 3

Ques 13: निम्नलिखित में से कौनसा उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति नहीं नियुक्त हुआ था?

  • मोहम्मद हिदायतुल्लाह
  • कृष्णकांत
  • आर. वेंकटरमन
  • डॉ. जाकिर हुसैन

कृष्णकांत
उपराष्ट्रपति जो राष्ट्रपति निर्वाचित हुए- • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन • जाकिर हुसैन • वराहगिरि वेंकट गिरि • मोहम्मद हिदायतुल्लाह • बी. डी. जत्ती • आर. वेंकटरमन • डॉ. शंकर दयाल शर्मा • डॉ. के. आर. नारायणन

Ques 14: निम्नांकित में से कौन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे जिन्होंने राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष राष्ट्रपति का अभिभाषण दिया-

  • सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • जाकिर हुसैन
  • वराहगिरी वैंकट गिरी
  • बसप्पा धनप्पा जत्ती

जाकिर हुसैन

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1
One Liner GK Quiz 50+ Questions

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...

भारत के संविधान निर्माण के 27 Important प्रश्न

भारत के संविधान निर्माण के 28 Important प्रश्न: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

Leave a Comment