Introduction of Science Question and Answer Quiz
Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज तैयार किया है। इस क्विज में हमने मुख्यतः आर एस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को ही तैयार किया है। यह सभी परीक्षाओं के लिए वैसे ही महत्वपूर्ण है जैसा ही आर एस के लिए है। इसी क्विज को हम कुल 170 से भी ज्यादा प्रश्नों को संकलित किया है जिससे आप स्वयं का परीक्षण कर सकते हैं।
Attempt the Quiz Question
Get ready to lead in science because the journey of knowledge never ends, and every question can be a new discovery. अपने ज्ञान को रखने के लिए ध्यान पूर्वक Quiz को Attempt कीजिए हम आशा करते हैं कि आप अधिकतम सवालों को सही करेंगे।
कम्प्यूटर सूचना एवम संचार प्रौद्योगिकी कंप्यूटर
Ques 16: ब्लूटूथ तकनीक प्रयुक्त होती है- (RAS-2013)
- लैण्डलाइन फोन से मोबाइल फोन पर संचार हेतु ।
- सेटेलाइट टेलीविजन संचार हेतु।
- यंत्रों के मध्य वायरलेस संचार हेतु।
- केवल मोबाइल फोन पर सिग्नल प्रसारण हेतु
यंत्रों के मध्य वायरलेस संचार हेतु।
Ques 17: लेन नेटवर्क में प्रत्येक सिस्टम की पहचान होती है (RAS-2013)
- नाम द्वारा
- IP एड्रेस द्वारा
- MAC एड्रेस द्वारा
- निर्माता द्वारा दी गई क्रम संख्या
IP एड्रेस द्वारा
Ques 18: दूरदर्शन प्रसारण में, चित्र संदेशों का संचरण होता है- (RAS-2012)
- आयाम माडुलन द्वारा
- कोण माडुलन द्वारा
- कला माडुलन द्वारा
- आवृत्ति माडुलन द्वारा
आयाम माडुलन द्वारा
Ques 19: सुपरकम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई की परास होती है- (RAS-2007)
- 16 बिट तक
- 32 बिट तक
- 128 बिट तक
- 64 बिट तक
64 बिट तक
Ques 20: MOEMS का पूर्णरूप है- (RAS-2021)
- माइक्रो-ऑप्टिक-इलेक्ट्रो-मेकेनिकल सोर्स
- माइक्रो-ऑप्टिक इलेट्रोनिक मीडिया सोर्स
- माइक्रो-ऑप्टो-इलेक्ट्रो मेकेनिकल सिस्टम्स
- मेगा ऑपरेशन्स इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सॉफ्टवेयर
माइक्रो-ऑप्टो-इलेक्ट्रो मेकेनिकल सिस्टम्स
जैव प्रौद्योगिकी Quiz
Ques 21: DNA फिंगर प्रिंटिंग का आधार है- (RAS-2018)
- DNA बहुरूपता
- द्वि रज्जुक
- मूल अनुक्रम की त्रुटियाँ
- DNA प्रतिकृति
DNA बहुरूपता
Ques 22: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं दिए गए कूटों की सहायता से सही कथनों का चयन कीजिए- (RAS-2016)
(A) सर्वप्रथम व्यावसायीकरण किए जाने वाला आनुवंशिक रूप से अभियांत्रिक कृत फसल उत्पाद, फ्लेवर-सेवर टमाटर था।
(B) फ्लेवर-सेवर के पके हुए फल अधिक अवधि के लिए दृढ रहते हैं एवं पौधे पर पकने के बाद बाजार में स्थानान्तरित किए जा सकते हैं।
(C) फ्लेवर-सेवर के पके हुए फलों में रंग होता है किंतु पौधों पर पके फलों जैसे पूर्ण सुरुचिक सरणी का अभाव होता है।
- A तथा B
- B तथा C
- A, B तथा C
- A तथा C
A, B तथा C
Ques 23: एक वयस्क दैहिक कोशिका से क्लोन की गई पहली स्तनपायी, डॉली (भेड़) के बारे में कौन सा तथ्य सही नहीं है? (RAS-2016)
- डॉली वर्ष 1998 में पैदा हुई थी।
- डॉली की मृत्यु 2003 में हुई थी।
- डॉली स्कॉटलैंड में पैदा हुई थी।
- फेफड़ों की बीमारी के कारण डॉली का निधन हुआ था।
फेफड़ों की बीमारी के कारण डॉली का निधन हुआ था।
Ques 24: पुनर्योगज डीएनए तकनीक के चरण नीचे दिए गए है- (RAS-2015)
(A) अनुवांशिक पदार्थ की पहचान एवं पृथक्करण(B) डी एन ए का विखंडन
(C) बाह्य जीन उत्पादन की प्राप्ति
(D) प्रवाहित प्रक्रिया
(E) डी एन ए खंड को वाहक में जोड़ना
(F) इच्छित डी एन ए खंडों का पृथक्करण
(G) रुचि वाले जीन का परिवर्धन
(H) पुनर्योगज डी एन ए का पोषी कोशिका /जीव में स्थानान्तरण ।
चरणों का सही अनुक्रम है-
- ADCBEGFH
- CABDFEGH
- ABFGEHCD
- HFGEADBC
CABDFEGH
Ques 25: निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा सही है? (RAS-2015)
List A | List B |
---|---|
(a) लाइगेसेज | 1. आण्विक कैंची |
(b) लाइगेसेज | 2. आण्विक सीवनकार |
(c) रेस्ट्रिक्शन | 3. एण्डोन्यूक्लिएजेज |
(d) डी एन ए पॉलिमरेज | 4. आण्विक कैंची |
(a) लाइगेसेज 1. आण्विक कैंची (b) लाइगेसेज 2. आण्विक सीवनकार (c) रेस्ट्रिक्शन 3. एण्डोन्यूक्लिएजेज (d) डी एन ए पॉलिमरेज 4. आण्विक कैंची
Ques 26: सुनहरी (गोल्डन) चावल है- (RAS-2015)
- चावल की एक जंगली किस्म जिसमें पीले रंग के चावल होते है।
- चीन की पीली नदी के तट पर उगाई गई चावल की एक किस्म ।
- लंबे समय के उपरांत पीली आभा (टिंट) वाले चावल ।
- एक ट्रांसजेनिक चावल की किस्म जिसमें कैरोटीन के लिए जीन उपलब्ध है।
चावल की एक जंगली किस्म जिसमें पीले रंग के चावल होते है।
Ques 27: एन्जाइम तथा उसके कार्यों के सही जोड़े का चयन कीजिए- (RAS-2015)
List A | List B |
---|---|
(A) इ. कोलाई प्रतिबंधित एंडो न्यूक्लियेस-II | डीएनए को विशिष्ट स्थलों पर काटने के लिए। |
(B) ऐक्रोसिन | अण्डे के कॉर्टिकल कणों द्वारा स्त्रावित, जो बहुशुक्राणु निषेचन को रोकते है। |
(C) सक्सिनिक डीहाइड्रोजिनेस | लाइसोसोमल चिह्नक एंजाइम, जो उपापचयों का जल अपघटन करता है। |
(D) अम्लीय फॉस्फेटेस | सूत्रकणिका चिह्नक किण्वन, जो ऑक्सीकारक कार्यों से संबंधित है। |
- A
- B
- C
- D
D
Ques 28: निम्न फसल समूहों में से कौनसा समूह ऐसा है जिसमें कोई फसल जैव-ईंधन के रूप में प्रयुक्त नहीं की जा सकती- (RAS-2015)
- जेट्रोफा, गन्ना, पाम
- गन्ना, मक्का, सरसों।
- मसूर, चुकंदर, गेहूँ
- सोयाबीन, मक्का, रेपसीड
गन्ना, मक्का, सरसों।
Ques 29: कथन कारण (RAS-2013)
कथन (A) कीट प्रतिरोधी ट्रांसजेनिक कपास, बीटी (Bt) जीन प्रवेशित कराकर उत्पन्न की गई है।
कारण-(R) बीटी (Bt) जीन कीटों से प्राप्त की गई है। नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही का चयन कीजिए-
- (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
- (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
- (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
- (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
(A) गलत है, परंतु (R) सही है।
Ques 30: विश्व की प्रथम आनुवांशिकीय रूपान्तरित डेयरी बछड़ी को नाम दिया गया है- (RAS-2013)
- रिवर्स
- डॉली
- जॉली
- लेक्स
रिवर्स
Kishore
Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information
Trending Post
मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3
मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...
मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2
मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...
मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1
मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...
संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1
संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...
1 thought on “Science Question and Answer Quiz in Hindi : 175+ Important Que”