Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -9, RAS Question

By Kishore

Updated on:

Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -9, RAS Question

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा एवं विरासत (Rajasthan GK Quiz in Hindi, Art, Culture, Literature, Tradition & Heritage of Rajasthan)

Introduction of GK Quiz in Hindi

As per we decide to store quiz about the History question, which are appears in RAS exam. इसकी गहराईयों में छुपा राजपूत शौर्य जो इतिहास को चमका देता है। राजस्थान का इतिहास महाराणा प्रताप, मीराबाई की चरित्रशीलता से सजा हुआ है, जो इसे अद्वितीय बनाता है। राजस्थान, वीर भूमि का गर्व और ऐतिहासिक वीरता का प्रतीक है। यहाँ की धरोहर और ऐतिहासिक विरासत हमें हमारे मूलों की महत्वपूर्णता का आदान-प्रदान सिखाती है।

Attempt the Quiz

राजस्थान की History से संबंधित जो भी प्रश्न RAS एग्जाम में पूछे गए हैं उन सभी को QUIZ के फॉर्मेट में नीचे दिया गया है आप ध्यान पूर्वक सभी प्रश्नों के उत्तर दें आशा करते हैं कि आपका प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सही हो।

राजस्थान के लोकदेवी एवं लोकदेवता

Ques 121: गोगा नवमी कहा जाता है- (RAS-2015)

  • श्रावण के कृष्ण पक्ष की नवमी को
  • भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को
  • भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की नवमी को
  • श्रावण के शुक्ल पक्ष की नवमी को

भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को
यह राजस्थान के लोक देवता ‘गोगाजी की याद में मनाया जाता है।
भाद्रपद के कृष्ण पक्ष के 9 वें दिन (अर्थात् नवमी को)
गोगाजी – जन्म- ददरेवा (चुरू)
मंदिर- गोगामेड़ी (हनुमानगढ़)
नाग – रक्षक देवता
उनकी घोडी का नाम- ‘नीली घोड़ी’

Ques 122: तेजाजी मेले का आयोजन किया जाता है- (RAS-2015)

  • मेड़ता
  • गोठ मांगलोद
  • नागौर
  • परबतसर

परबतसर
तेजाजी – राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता
जन्म- खरनाल (नागौर)
तेजाजी मेला- भाद्रपद शुक्ल पक्ष की दशमी को परबतसर (नागौर) में।
यह एक पशु मेला है।
घोडी का नाम लीलण

Ques 123: क्षेत्रपाल राजस्थान की संस्कृति में एक महत्त्वपूर्ण पहलू रहा है- (RAS-2015)

  • ग्राम देवता के रूप में
  • ग्राम अधिकारी के रूप में
  • एक उपासक के रूप में
  • एक संत के रूप में

ग्राम देवता के रूप में
क्षेत्रपाल एक विशेष क्षेत्र के देवता हैं जिनकी आत्मा उस क्षेत्र में निवास करती है।
इन्हें खेतपाल भी कहा जाता है (मतलब खेत का मालिक) न्याय के देवता क्षेत्रपाल के लिए गांवों में विशेष पूजा की जाती है।

Ques 124: लोकदेवता मल्लीनाथजी का मंदिर कहाँ पर हैं? (RAS-2012)

  • सांथू गाँव (जालौर)
  • नगला जहाज (भरतपुर)
  • तिलवाड़ा (बाड़मेर)
  • पाँचोटा गाँव (जालौर)

तिलवाड़ा (बाड़मेर)

Ques 125: निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान की लोक देवी नहीं हैं? (RAS-2012)

  • छींक माता
  • हिडिम्बा माता
  • आवरी माता
  • करणी माता

हिडिम्बा माता

Ques 126: राजस्थान लोक साहित्य में किस देवी/देवता का गीत सबसे लम्बा है? (RAS-2010)

  • जीण माता
  • आई माता
  • मल्लीनाथजी
  • रामदेवजी

जीण माता

राजस्थान के प्रमुख मेलें एवं त्योहार

Ques 127: सुमेलित कीजिए- (RAS-2021)

त्योहार उत्सव की तिथि/माह
(A) बूँदी की कजली तीज (ⅰ) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(B) होली (ii) फाल्गुन पूर्णिमा
(C) पर्युषण पर्व (iii) भाद्रपद माह
(D) गणगौर (iv) चैत्र माह
  • A-(i), B-(ii), C-(iv), D-(iii)
  • A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
  • A-(iii), B-(iv), C-(i), D-(ii)
  • A-(i), B-(ii),C-(iii), D-(iv)

A-(i), B-(ii),C-(iii), D-(iv)
बूंदी की कजली तीज
भाद्रपद माह में मनाई जाती है इसे सातुड़ी तीज व भादवा की तीज भी कहा जाता है।
पति की लम्बी आयु के लिए विवाहित महिलाएँ व अविवाहित युवतियाँ अच्छे वर की प्राप्ति हेतु व्रत रखती हैं।
होली
फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है।
यह त्योहार ईश्वर भक्त प्रहलाद की याद में मनाया जाता है।
पर्युषण पर्व
यह जैन धर्मावलंबियों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण पर्व है।
यह पर्व भाद्रपद माह में मनाया जाता है। जिसमें यथा शक्ति उपवास रखा जाता है।
गणगौर
राजस्थान का त्योहार जो चैत्र शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है।
यह पति-पत्नी के प्रेम का त्योहार है ऐसा माना जाता है कि गौर (पार्वती) होली के दूसरे दिन अपने पीहर आती हैं तथा सोलह दिनों बाद ईसर (शिव) उन्हें लेने आते हैं।

Ques 128: राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र शुक्ल पंचमी को “गुलाबी गणगौर” मनायी जाती है? (RAS-2016)

  • बूँदी
  • नाथद्वारा
  • उदयपुर
  • जोधपुर

नाथद्वारा
चैत्र शुक्ल पंचमी को नाथद्वारा के क्षेत्र में ‘गुलाबी गणगौर’ मनाई जाती है। इसमें गुलाबी रंग के वस्त्राभूषण से भगवान का श्रृंगार किया जाता है।

Ques 129: राजस्थान में विभिन्न समय पर निम्नलिखित त्योहार मनाए जाते हैं- (RAS-2013)

(A) छोटी तीज (B) आखा तीज
(C) गणगौर (D) कजली (बडी) तीज
कलेण्डर वर्ष के अनुसार उनका तिथिक्रम है-
  • (B), (C), (A), (D)
  • (B), (A), (C), (D)
  • (C), (B), (A), (D)
  • (C), (A), (D), (B)

(C), (B), (A), (D)
कजली (बड़ी) तीज = भाद्रपद मास (कृष्ण तृतीया)
छोटी तीज = श्रावण मास (शुक्ल तृतीया)
आखा तीज = बैसाख मास (शुक्ल तृतीया)
गणगौर = चैत्र मास (शुक्ल तृतीया)

Ques 130: निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए- (RAS-2012)

List A List B
(a) बेणेश्वर मेला डूंगरपुर
(b) बादशाह का मेला ब्यावर ब्यावर
(c) मरू महोत्सव बाड़मेर
(d) गौमतेश्वर का मेला सिरोही
  • A
  • B
  • C
  • D

C – मरू महोत्सव (बाड़मेर)

Ques 131: राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेले सबसे ज्यादा जिस जिले में भरते हैं, वह है- (RAS-2010)

  • झालावाड
  • नागौर
  • बाडमेर
  • हनुमानगढ

नागौर

Ques 132: छोटी तीज का त्योहार हिन्दू पंचांग के अनुसार किस माह में मनाया जाता है? (RAS-2007)

  • श्रावण
  • चैत्र
  • भाद्रपद्र
  • कार्तिक

श्रावण

राजस्थान के रीति रिवाज एवं परंपरा

Ques 133: राजस्थान का प्रसिद्ध पुष्कर मेला किस माह में लगता है? (RAS-2003)

  • अक्टूबर
  • फरवरी
  • मार्च
  • नवम्बर

नवम्बर
• यह मेला कार्तिक मास की पूर्णिमा (नवम्बर) को लगता है।
• इसे मेरवाड़ा का कुम्भ भी कहते है।
• यह मेला अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेला है।

Ques 134: राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘आणौ’ क्या है? (RAS-2021)

  • कुंआ पूजन
  • दुल्हन के परिवार द्वारा वर की बारात का डेरा
  • जलझूलनी की एकादशी पूजा
  • विवाह के पश्ना, दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना

विवाह के पश्ना, दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना
• इस प्रथा को ‘पगफेरा’ के नाम से भी जाना जाता है।
• बारात देखने जाने या ‘बारात का डेरा’ देखना जाने को ‘जला’ कहा जाता है।
‘कुँआ पूजन’ बच्चे के जन्म के पश्चात प्रसूता हल्दी, चावल, रोली से कुँआ पर पूजन करती है।
जलझूलनी एकादशी श्री कृष्ण जन्माष्टमी (भाद्रपद कृष्ण अष्टमी) के पश्चात भाद्रपद शुक्ल एकादशी को मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन यशोदा माँ ने पहली बार श्री कृष्ण के वस्त्र धोए थे।

राजस्थान की वेश भूषा, आभूषण

Ques 135: ‘टोटी’ आभूषण शरीर के किस हिस्से में पहना जाता है? (RAS-2021)

  • कान
  • हाथ
  • कटि
  • नाक

कान
नाक में नथ, कांटा, लोंग, बेसरी।
हाथ में बंगड़ी नोगरी, कड़ा, आँवला-सेंवटा, गोखरू, पूच, हथफूल, वल्लया, गजरा, लंगर
कटि (कमर) में कनकती, सटका, तगड़ी, चौथ
कान में-कर्णफूल, झुमका, पीपल पत्र, ओगनिया, टोटी

Ques 136: दामणा नामक आभूषण कहाँ पहना जाता है? (RAS-2013)

  • हाथ
  • कान
  • अंगुली
  • नाक

अंगुली
दामणा अँगुली में पहना जाने वाला आभूषण है। अँगुली में पहने जाने वाले अन्य आभूषण हैं-बींटी, अँगूठी आदि।

Ques 137: ‘तगड़ी’ पहनी जाती है- (RAS-2007)

  • गले में
  • हाथ में
  • पैर में
  • कमर में

कमर के आभूषण
कंदोरा, करधनी, तगड़ी, कणकती, मेखला, सटका।
गले के आभूषण
हार, पत्रलता, बजट्टी, तिमणियां, हांसली, चन्द्रहार, कंठी, झालर आदि ।
हाथ के आभूषण
कडा, गोखरू, नोगरी, बंगड़ी, चांद, बाजूबंद आदि।
पैर के आभूषण
खडवे, नेवरी, नूपुर, घुँघरू, पिंजणियों आदि।

विविध

Ques 138: राजस्थान में जन्में एक उद्योगपति ने 1920 ई. में सी.वी. रमन को इनकी महत्त्वपूर्ण शोध के लिए 22,000 रुपये की सहायता जुटाई जिसके कारण इन्हें नोबेल पुरस्कार मिला, वह है- (RAS-2008)

  • पुरुषोतम दास बजाज
  • घनश्याम दास बिड़ला
  • मगनीराम बांगड़
  • जमशेदजी टाटा

घनश्याम दास बिड़ला
जन्म – पिलानी (राजस्थान में)
बिडला समूह के संस्थापक
पदम् विभूषण से सम्मानित
स्वतंत्रता आन्दोलन में महात्मा गाँधी को धन उपलब्ध कराया।

Ques 139: राजस्थान में राईका है- (RAS-2008)

  • परंपरागत घोड़ा पालन-पोषणकर्त्ता
  • नमक- व्यापारी है।
  • गाँव से गाँव माल बेचते थे
  • परंपरागत ऊँट पालन-पोषणकर्त्ता

परंपरागत ऊँट पालन-पोषणकर्त्ता
ऊँटों की पालक जाति ।
पाबूजी को आराध्य देव मानती है।
पाबूजी को मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊँट लाने का श्रेय प्राप्त है।

Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -9, RAS Question

RRB ALP भर्ती 5696 Posts in Hindi, Syllabus, Age Limit Apply Now

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...

5 thoughts on “Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -9, RAS Question”

Leave a Comment