Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -4, RAS Question

By Kishore

Updated on:

Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -4, RAS Question

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा एवं विरासत(Rajasthan History Quiz, Art, Culture, Literature, Tradition & Heritage of Rajasthan GK Quiz)

Introduction of Rajasthan GK Quiz

As per we decide to store quiz about the History question, which are appears in RAS exam. इसकी गहराईयों में छुपा राजपूत शौर्य जो इतिहास को चमका देता है। राजस्थान का इतिहास महाराणा प्रताप, मीराबाई की चरित्रशीलता से सजा हुआ है, जो इसे अद्वितीय बनाता है। राजस्थान, वीर भूमि का गर्व और ऐतिहासिक वीरता का प्रतीक है। यहाँ की धरोहर और ऐतिहासिक विरासत हमें हमारे मूलों की महत्वपूर्णता का आदान-प्रदान सिखाती है।

Attempt the Rajasthan GK Quiz

राजस्थान की History से संबंधित जो भी प्रश्न RAS एग्जाम में पूछे गए हैं उन सभी को QUIZ के फॉर्मेट में नीचे दिया गया है आप ध्यान पूर्वक सभी प्रश्नों के उत्तर दें आशा करते हैं कि आपका प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सही हो।

1857 की क्रांति

Ques 46: निम्नलिखित में से कौनसा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केंद्र नहीं था? (RAS-2012)

  • अजमेर
  • नीमच
  • जयपुर
  • आऊवा

जयपुर

Ques 47: 1857 में आऊवा में किस ब्रिटिश-पोलिटिकल एजेन्ट की हत्या की गई? (RAS-2007)

  • कैप्टन मेक मैसन
  • जार्ज पैट्रिक लॉरेन्स
  • कैप्टन शॉवर्स
  • कर्नल ई. बर्टन

कैप्टन मेक मैसन
• 1857 क्रांति में आउवा का योगदान – मारवाड में (वर्तमान पाली जिले में) आउवा विद्रोह का सबसे शक्तिशाली केंद्र था।
• चेलावास का युद्ध (गौरे-कालों का युद्ध)- 18 सितम्बर, 1857 को युद्ध में जोधपुर का पॉलिटिकल एजेंट (मेकमेसन) मारा गया।
• उस समय राजस्थान के एजीजी पेट्रिक लॉरेन्स थे।
• मेजर बर्टन कोटा के पॉलिटिक्ल एजेंट थे, वे भी मारे गये थे। (कोटा में)
• मेजर शावर्स उदयपुर के पॉलिटिकल एजेंट थे।

ईस्ट इण्डिया कम्पनी

Ques 48: निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने राजस्थान के राजसी शासक वर्ग के लिए पृथक् शिक्षा संस्थान की आवश्यकता पर बल दिया था? (RAS-2016)

  • कर्नल लोच
  • लॉर्ड लैंसडाऊन
  • लॉर्ड मेयो
  • कैप्टन वाल्टर

कैप्टन वाल्टर
राजस्थान में राजसी शासक वर्ग के लिए पृथक शिक्षा संस्थान की आवश्यकता पर सर्वप्रथम बल कैप्टन वाल्टर ने दिया।

Ques 49: राजपूताना की निम्नलिखित रियासतों ने 1817-1818 में ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि पर हस्ताक्षर किए? (RAS-2013)

(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) करौली
(D) उदयपुर
निम्नलिखित में से कौनसा अनुक्रम, कालक्रमानुसार सही है?
  • (A), (B), (C), (D)
  • (C), (D), (A), (B)
  • (C), (A) (B), (D)
  • (D), (A), (B), (C)

(C), (A) (B), (D)

Ques 50: अंग्रेजों से सन्धि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य था? (RAS-2007)

  • जोधपुर
  • कोटा
  • जयपुर
  • उदयपुर

कोटा

Ques 51: निम्नलिखित में से किसने राजपूताना की देशी रियासतों के साथ 1817- 18 की अधीनस्थ संधि की बातचीत की थी? (RAS-2018)

  • डेविड ऑक्टरलोनी
  • आर्थर वेलेजली
  • चार्ल्स मैटकॉफ
  • जॉन जॉर्ज

चार्ल्स मैटकॉफ
• राजस्थान में ‘सहायक संधि’ (1798 ई. में, लॉर्ड वैलेजली द्वारा)
• 1813ई. में ‘लॉर्ड हैस्टिंग्स’ भारत के गवर्नर जनरल बने। उन्होंने चार्ल्स मैटकॉफ को दिल्ली में ‘रेजीडेन्ट’ नियुक्त किया तथा उन्हें राजस्थान की देशी रियायतों के साथ निर्णायक संधिया करने का भार सौंपा।
• संधि करने वाला पहला राज्य-भरतपुर (1803ई. में)
• संधि करने वाला अंतिम राज्य-सिरोही (1823ई. में)

Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -4, RAS Question

किसान एवं जनजाति आन्दोलन

Ques 52: निम्नलिखित में से कौनसा युग्म गलत सुमेलित है? (RAS – 2016)

आंदोलन कृषक आंदोलन नेता
(a) बेगूं रामनारायण चौधरी
(b) बूंदी नयनूराम शर्मा
(c) बिजौलिया विजय सिंह पथिक
(d) बीकानेर नरोत्तम लाल जोशी
  • A
  • B
  • C
  • D

D (बीकानेर – नरोत्तम लाल जोशी)
कृषक आंदोलन
• बेंगू:- 1921 में धाकड जाति के किसानों द्वारा मेनाल (भीलवाडा) नामक स्थान से आंदोलन प्रारम्भ किया गया था।
• रूपाजी व किरपाजी धाकड का सम्बन्ध बेंगू किसान आंदोलन से है। – बेंगू का बलिदान (1923) | नेता – रामनारायण चौधरी, विजय सिंह पथिक।
बूंदी किसान आंदोलन – (बरड किसान आंदोलन)
• नानकजी भील तथा देवीलाल गुर्जर नामक दो किसान शहीद हो गए। डाबी हत्याकाण्ड (2 अप्रेल, 1923 ई.) में। नेता – पं. नयनूराम शर्मा, नारायण सिंह, भँवरलाल सुनार • इस आंदोलन में गुर्जरो की संख्या अधिक थी।
बिजोलिया किसान आंदोलन-
• बिजोलिया मेवाड रियासत का प्रथम श्रेणी का ठिकाना था।
• लाटा कुन्ता (अंदाजा लगाकर अनाज वसूलना), चंवरी कर (किसानों से उनकी लड़की की शादी के समय लिया जाता था- सामन्त कृष्ण सिंह ने लगाया), तलवार बंधाई कर (कर नए सामन्त द्वारा राजा को दिया जाता था) को 1906 में पृथ्वी सिंह ने जनता पर लगा दिया ।)
नेता – प्रेमचन्द भील, फतेहकरण चारण, ब्रह्मदेव (प्रारम्भिक नेता) विजयसिंह पथिक, हरिभाऊ उपाध्याय
बीकानेर किसान आंदोलन
• कांगडा काण्ड (1946) का सम्बन्ध बीकानेर किसानआंदोलन से है।
नेता-दरबार सिंह, जीवन चौधरी, चौधरी हनुमान सिंह

Ques 53: मेवाड़, वागड़ और पास के क्षेत्रों के भीलों में सामाजिक सुधार के लिए ‘लसाड़िया आन्दोलन’ का सूत्रपात किसने किया ? (RAS-2008)

  • गोविंद गिरि
  • मावजी
  • सुरमल दास
  • मोतीलाल तेजावत

मावजी
लसाड़िया आन्दोलन
• लसाड़िया आन्दोलन-मेवाड़ व वागड़ के भीलों में जागृति हेतु ।
• संत मावजी द्वारा संचालित (इन्हें कृष्ण का अवतार व कल्कि का अवतार कहा जाता है।)
• 5 बड़े ग्रंथ-मावजी महाराज का चौपड़े।
1. साम सागर, 2. मेहा सागर, 3. प्रेम सागर, 4. रतन सागर, 5 अनन्त सागर।

प्रजामण्डल आन्दोलन व एकीकरण

Ques 54: 25 मार्च, 1948 को गठित राजस्थान संघ का मुख्यमंत्री बनाया गया था? (RAS-2015)

  • जयनारायण व्यास
  • हीरालाल शास्त्री
  • गोकुल भाई भट्ट
  • गोकुललाल असावा

गोकुललाल असावा

Ques 55: राजपूताना की किस रियासत में आजाद मोर्चे की स्थापना हुई? (RAS-2013)

  • जयपुर
  • जोधपुर
  • कोटा
  • बीकानेर

जयपुर
जयपुर प्रजामंडल के सदस्य जो जेंटलमैन एग्रीमेंट (1942) से असंतुष्ट थे, उन्होंने बाबा हरिश्चंद्र के नेतृत्व में आजाद मोर्चे का गठन किया गया।

Ques 56: राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण (1 नवंबर, 1956) में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया? (RAS-2012)

  • अजमेर तथा आबू
  • सिरोही
  • जयपुर
  • मत्स्य संघ

अजमेर तथा आबू

Ques 57: राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च, 1948 को हुआ। इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया? (RAS-2010)

  • धौलपुर के महाराजा
  • करौली के महाराजा
  • सिरोही महाराजा
  • महाराव कोटा

महाराव कोटा

Ques 58: वृद्द राजस्थान का प्रधान मंत्री कौन था? (RAS-2007)

  • हीरा लाल शास्त्री
  • गोकुलभाई भट्ट
  • जय नारायण व्यास
  • माणिक्य लाल वर्मा

हीरा लाल शास्त्री

Ques 59: ‘राजप्रमुख के पद को ‘राज्यपाल’ (गवर्नर) का पदनाम दिया गया? (RAS-2007)

  • 1947 में
  • 1949 में
  • 1956 में
  • 1959 में

1956 में

Ques 60: देशी रियासत, जो 25 मार्च, 1948 को गठित राजस्थान संघ का हिस्सा नहीं थी? (RAS-2018)

  • उदयपुर
  • प्रतापगढ
  • बूँदी
  • शाहपुरा

उदयपुर

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...