Police Constable Exam Model Paper Quiz Test -1 2024

By Kishore

Updated on:

Police Constable Exam Model Paper Quiz Test 2024

Police Constable Exam Model Paper: क्या आप पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं? आप सही जगह पर हैं! हमारे द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किया गया पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मॉडल पेपर क्विज़ टेस्ट 2024 व्यापक तैयारी के लिए आपका अंतिम उपकरण है। यह क्विज़ टेस्ट वास्तविक परीक्षा परिदृश्य का अनुकरण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे आपको अपनी तैयारी का आकलन करने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

Police Constable Exam Model Paper

Are you gearing up for the Police Constable Exam 2024? Look no further! Our meticulously crafted Police Constable Exam Model Paper Quiz Test 2024 is your ultimate tool for comprehensive preparation. This quiz test is designed to simulate the real exam scenario, helping you gauge your readiness and identify areas for improvement.

हमारा मॉडल पेपर क्विज़ परीक्षण आगामी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक प्रमुख विषयों की संपूर्ण कवरेज सुनिश्चित करता है। कानून प्रवर्तन प्रक्रियाओं से लेकर आपराधिक न्याय सिद्धांतों तक, प्रत्येक प्रश्न क्षेत्र में आपके ज्ञान और दक्षता का आकलन करने के लिए तैयार किया गया है।

Ques 1: निम्न प्रश्नों में निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है-
GEOGRAPHY

  • REAP
  • GRAB
  • ROPE
  • HOPE

GRAB

Ques 2: श्रृंखला में कौनसी संख्या गलत हैं?
Horizontal Table

A 225
B 256
C 121
D 189
E 324

  • 225
  • 256
  • 324
  • 121

121

Ques 3: किसी कोड में ‘329’ का अर्थ है ‘GOD is love’; ‘927’ का अर्थ है LOVE is BEAUTIFUL तो GOD का कोड क्या होगा?

  • 7
  • 2
  • 3
  • 9

7

Ques 4: यदि किसी कोड में MIGHT को KGERR लिखा जाता है तो उस कोड में DIARY को कैसे लिखा जाएगा-

  • AGZPV
  • BGWOV
  • BGYPW
  • AGYNW

BGYPW

Ques 5: निम्नलिखित संख्यात्मक अंकों 70, 7, 113, 13 = 390 में गणितीय संक्रिया शामिल कीजिए-

  • + – x
  • x – +
  • x + –
  • × ÷ –

x – +

Ques 6: रमेश पश्चिम में 2 किमी चलकर अपने दाएं मुड़ता है और 3 किमी चलकर फिर दाएं मुड़ता हैऔर 3 किमी चलकर फिर दाएं मुड जाता है और 2 किमी चलता है और अन्त में अपने दाएँ मुड़ जाता है। वह किस दिशा में मुँह करके खड़ा है?

  • दक्षिण
  • पूर्व
  • पश्चिम
  • उत्तर

दक्षिण

Ques 7: निम्न में कौनसा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम में दर्शाएगा :
1. खिड़की 2. नींव 3. फर्श 4. रोशनदान 5. छत

  • 32145
  • 31245
  • 12345
  • 23145

23145

निर्देश : (प्रश्न संख्या 8 व 9) : निम्नलिखित प्रश्नों में वह आरेख चुनिए जो नीचे दिए गए वर्गों के बीच सम्बन्ध का सही निरूपण करता है।

Ques 8: महिलाएँ, बहनें और पत्नियाँ

Question Number 8
  • 2
  • 1
  • 4
  • 3

1

Ques 9: दालें, अरहर, मूंगदाल

Question Number 9
  • 2
  • 3
  • 1
  • 4

1

Ques 10: कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति को पूरा करेगी ?
प्रश्न आकृति :उत्तर आकृतियाँ :

Question Number 10
  • C
  • A
  • D
  • B

C

Ques 11: दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए, जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।
प्रश्न आकृति :उत्तर आकृतियाँ :

Question Number 11
  • B
  • A
  • D
  • C

A

Ques 12: एक वर्गाकार कागज को मोड़ने के बाद छेद किए गए हैं। खोलने के बाद इसकी जो आकृति बनती है उसे प्रश्न आकृति में दिखाया गया है। आपको बताना है कि कागज में किस मोड़ी गई स्थिति में छेद किए गए और कैसे ?
प्रश्न आकृति :उत्तर आकृतियाँ :

Question Number 12
  • D
  • C
  • B
  • A

D

Ques 13: वह विकल्प बताइए जो दिए गए शब्द का दर्पण प्रतिबिम्ब है ENDURANCE Question Number 13

  • A
  • B
  • C
  • D

D

Ques 14: एक परिवार में एक व्यक्ति उसकी पत्नी उसके तीन पुत्र उनकी तीन पत्नियाँ और प्रत्येक पुत्र के परिवार में तीन-तीन बच्चे हैं। परिवार में कुल कितने सदस्य है –

  • 14
  • 15
  • 16
  • 17

17

Ques 15: एक कार ₹ 64,000/- में बेचने पर श्री राव को 20% हानि हुई। तदनुसार उस कार का लागत मूल्य कितना था?

  • 70,000/-
  • 80,000/-
  • 75,000/-
  • 90,000/-

80,000/-

SSC GD Constable Recruitment – 26146 Posts Apply Online

Ques 16: मीना की आयु प्रभु से दुगुनी है। रमोना की आयु प्रभा से आधी है। यदि मीना 60 वर्ष की है तो रमोना की आयु ज्ञात करो?

  • 20
  • 17
  • 15
  • 13

15

Ques 17: दिए गए अनुक्रम में लुप्त पद को ज्ञात करो – 3, 15, 4, 16, 5, 17,6,?,7

  • 18
  • 17
  • 19
  • 21

18

Ques 18: यदि PALE को 2134 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है और EARTH को 41590 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है तो PEARL को किस रूप में कोडबद्ध किया जाएगा-

  • 29530
  • 25413
  • 25430
  • 24153

24153

Ques 19: प्रश्न आकृति में कितने आयत हैं ?
प्रश्न आकृति : Question Number 13

  • 6
  • 7
  • 8
  • 9

8

Ques 20: A, D की माँ है और B की बहन है। B की एक बेटी C है जो F से विवाहित है। G, A का पति है तदनुसार G का D से क्या संबंध है –

  • चाचा
  • पिता
  • पति
  • पुत्र

पिता

Ques 21: निम्न प्रश्नों में अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा-
mnmnan_a_ma_

  • amanna
  • amaman
  • aammnn
  • mmanan

aammnn

Ques 22: निम्न प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए ?
Here’s how you can create a 3×3 table in HTML to represent the provided data: “`html 3×3 Table

3 15 4
7 38 5
3 ? 5

  • 17
  • 18
  • 14
  • 21

18

Ques 23: नीचे दो तर्क वाक्य (a) और (b) दिए गए है। उन दोनों तर्क वाक्यों से चार निष्कर्ष (i), (ii), (iii) और (iv) निकाले गए है। उस कूट का चयन करे जो तर्कवाक्यों से (एकल अथवा संयुक्त रूप से ) मान्य निष्कर्षों को दर्शाता हैं।
तर्कवाक्य : (a) अस्पृश्यता एक अभिशाप है।
(b) सभी गर्म बरतन अस्पृश्य है।
निष्कर्ष वाक्य :
(i) सभी गर्म बरतन अभिशाप है।
(ii) कुछ अस्पृश्य चीर्ज गर्म बरतन है।
(iii) सभी अभिशाप अस्पृश्यता है।
(iv) कुछ अभिशाप अस्पृश्यता है।

  • (iii) और (iv)
  • (ii) और (iv)
  • (i) और (ii)
  • (ii) और (iii)

(ii) और (iv)

Ques 24: राम ने एक व्यक्ति के चित्र को देखते हुए कहा कि “उसकी माँ मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है। मेरे कोई भाई-बहन नहीं है।” राम किसका चित्र देख रहा था?

  • अपने दादा का
  • अपने भाई का
  • अपने चचेरे भाई का
  • अपने पुत्र का

अपने पुत्र का

Ques 25: + और ×, 10 और 5 को परस्पर बदलने पर निम्नलिखित में से क्या सही समीकरण बन जाता है-

  • (30×10)+5-60
  • (30+5)×10=24
  • (30+10)×5=18
  • (10+30)×5=70

(30×10)+5-60

Ques 26: राम 2 किमी पूर्व की ओर चलता है फिर वह दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और 6 किमी चलता है। वह फिर पूर्व की ओर मुड़ जाता है और 2 किमी चलता है। फिर वह उत्तर की ओर मुड़ जाता है और 12 किमी चलता है। वह आरंभिक बिन्दु से कितनी दूर है-

  • 7.2 किमी
  • 7 किमी
  • 7.5 किमी
  • 7.1 किमी

7.2 किमी

UP Police Bharti 2024 के आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, syllabus, आवेदन शुरू

हमारे इंटरैक्टिव क्विज़ टेस्ट के माध्यम से परीक्षा प्रारूप और सामग्री से खुद को परिचित करके प्रतियोगिता में आगे बढ़ें। चाहे आप मूलभूत अवधारणाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हों या अपने परीक्षण लेने के कौशल को बेहतर बनाने का लक्ष्य रख रहे हों, सफलता की यात्रा में हमारा संसाधन आपका विश्वसनीय साथी है।

पुलिस कांस्टेबल बनने की अपनी यात्रा शुरू करते समय आत्मविश्वास और योग्यता को अपनाएँ। आज ही हमारे पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मॉडल पेपर क्विज़ टेस्ट 2024 तक पहुँचें और कानून प्रवर्तन में एक सफल करियर का मार्ग प्रशस्त करें।

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...

5 thoughts on “Police Constable Exam Model Paper Quiz Test -1 2024”

Leave a Comment