Interesting GK MCQ Atmosphere in Hindi -2

By Kishore

Published on:

Interesting GK MCQ Atmosphere in Hindi -2

Interesting GK MCQ Atmosphere in Hindi: World Geography से संबंधित विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर प्रश्न पूछे जाते रहे हैं। जिसमें World Geography के विभिन्न टॉपिक्स को कवर किया जाता है। इस क्विज आर्टिकल में World Geography ke सभी आयामों को टॉपिक wise कवर किया है. World Geography की क्विज को सबसे पहले Oceans से शुरू करते हैं, तो इस series में World Geography का Oceans से संबंधित 1000+ Questions क्विज में रूप में लिखे गए हैं जोकि विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं। इस drishti से यह प्रशन्न अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रेणी में आते हैं।

इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही हो। All the Best for Quiz!!

Science Question and Answer Quiz in Hindi

World Geography MCQ in Hindi

Ques 21: ‘रोरिंग फोर्टीज (गरजता चालीसा)’ शब्द प्रयुक्त होता है इनके लिए-

  • सशक्त समुद्री ज्वार तरंगें 40° से 60° दक्षिणांश के मध्य
  • नाविकों द्वारा सुनी जाने वाली ऊँची तूफानी आवाजें 40° व 60° दक्षिणांश के मध्य
  • सशक्त समुद्री हवाएँ 40° से 60° दक्षिणांश के मध्य
  • समुद्र में ज्वालामुखी विस्फोटों की ऊँची आवाजें 40° से 60° दक्षिणांश के मध्य

सशक्त समुद्री हवाएँ 40° से 60° दक्षिणांश के मध्य
उपोष्ण उच्च वायुदाब (30″-35″ ) से उप- ध्रुवीय निम्न वायुदाब (60°-65° ) के बीच दोनों गोलाद्धों में चलने वाली स्थायी पवन को पछुआ या पश्चिमी पवन कहते हैं। उत्तरी गोलार्द्ध में स्थल की अधिकता के कारण ये अधिक जटिल हो जाती है तथा ग्रीष्म ऋतु में कम सक्रिय (सामान्य गति वाली) एवं शीत ऋतु में अधिक सक्रिय हो जाती हैं। सागर के ऊपर चलने के कारण ये हवाएँ नमी से परिपूर्ण हो जाती हैं तथा अपने अक्षांशों में महाद्वीपों के पश्चिमी भागों में पर्याप्त वर्षा करती हैं। दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थल की कमी के कारण इनकी गति इतनी तेज होती है कि हवाएँ तूफानी हो जाती हैं। पछुआ पवनों के साथ प्रचंड झंझा चला करते हैं। इनकी प्रचंडता के कारण ही दक्षिणी गोलार्द्ध में मुख्यतः दक्षिण हिन्द महासागर क्षेत्र में प्रवाहित इन्हें 40 अक्षांश पर लम्बी चालीसा/गरजता चालीसा/तूफानी चालीसा (Roaring Forties), 50° अक्षांश पर प्रचंड पचासा तथा 60 अक्षांश पर चीखता साठा कहते हैं। इनकी दिशा सामान्य तौर पर उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर होती है। वेलिंगटन (न्यूजीलैंड) एकमात्र राजधानी है, जो इन गरजती चालीसा हवाओं के मार्ग में पड़ती है। पृथ्वी अपनी अक्ष रेखा के सहारे पश्चिम से पूर्व दिशा में घूर्णन करती है, अतः इस घूर्णन के कारण वायु की दिशा में विचलन हो जाता है। इस प्रकार वायु की दिशा को विक्षेपित करने वाले बल को विक्षेपक बल अथवा कोरिऑलिस बल (जी.जी. कोरिऑलिस, वायु की दिशा में विक्षेप की प्रक्रिया के प्रथम अध्ययनकर्ता) कहते हैं। कोरिऑलिस बल दोनों गोलाद्धों में समान रूप से लगता है। इनमें केवल दिशा परिवर्तन होता है।

Ques 22: विश्व के किस समुद्री क्षेत्र में ‘लम्बी चालीसा’ पवनें प्रवाहित होती है?

  • उत्तरी सागर
  • कैरीबियन सागर
  • हिन्द महासागर
  • कोरल सागर

हिन्द महासागर

Ques 23: ‘भयंकर पचासा’ पवनें संबंधित है-

  • उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से
  • ध्रुवीय पवनों से
  • व्यापारिक पवनों से
  • पछुवा पवनों से

पछुवा पवनों से

Ques 24: विश्व के किस प्रदेश में ‘गरजते चालीसा’ चलती हैं?

  • 40° दक्षिण से 50° दक्षिण अक्षांशों के मध्य
  • 10° दक्षिण से 30° दक्षिण अक्षांशों के मध्य
  • 40° उत्तर से 50° उत्तरी अक्षांशों के मध्य
  • 10° उत्तर से 10° दक्षिण अक्षांशों के मध्य

40° दक्षिण से 50° दक्षिण अक्षांशों के मध्य

Ques 25: दक्षिणी गोलार्द्ध में पछुवा पवनों की दिशा क्या रहती है?

  • उत्तर-पूर्व से दक्षिण – पश्चिम
  • दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम
  • उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
  • दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व

RRB ALP भर्ती 5696 Posts in Hindi, Syllabus, Age Limit Apply Now

World Geography Quiz in Hindi

Ques 26: उत्तर-पश्चिम से चलने वाली स्थायी पवनें हैं-

  • उत्तरी गोलार्द्ध में पछुआ
  • दक्षिणी गोलार्द्ध में पछुआ
  • उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक
  • द. गोलार्द्ध में व्यापारिक

दक्षिणी गोलार्द्ध में पछुआ

Ques 27: दक्षिण-पश्चिम से चलने वाली स्थायी पवनें हैं-

  • दक्षिणी गोलार्द्ध में पछुआ पवनें
  • दक्षिणी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवनें
  • उत्तरी गोलार्द्ध में ध्रुवीय पवनें
  • उत्तरी गोलार्द्ध में पछुआ पवनें

उत्तरी गोलार्द्ध में पछुआ पवनें

Ques 28: दबाव पेटियों के मौसमी स्थानान्तरण के कारण पछुआ पवनें-

  • गर्मियों में ध्रुवों की ओर एवं सर्दियों में विषुवत रेखा की ओर सरकती हैं।
  • मकर रेखा की ओर सरकती है।
  • कर्क रेखा की ओर सरकती हैं।
  • गर्मियों में विषुवत रेखा की ओर एवं सर्दियों में ध्रुवों की ओर सरकती हैं।

गर्मियों में ध्रुवों की ओर एवं सर्दियों में विषुवत रेखा की ओर सरकती हैं।

Ques 29: स्थानीय स्तर पर आकस्मिक एवं चरम पर्यावरणीय बदलाव के कारण का उदाहरण है-

  • मानसून
  • वनस्पतिक चरम
  • हैरीकेन (प्रभंजन)
  • उत्तर-हिमानी शीतलन

हैरीकेन (प्रभंजन)

Ques 30: सुमेलित कीजिए –

पश्चिमी अफ्रीका खमसिन
मिस्र बोरा
एड्रियाटिक सागर लू
उत्तरी भारत के मैदान हरमट्टन

  • 1 2 3 4
  • 2 3 4 1
  • 4 3 2 1
  • 3 1 2 4

2 3 4 1

Food Supply Inspector Recruitment 2023 for 345 Posts

World Geography Questions and Answers

Ques 31: पोलर ईस्टरलीज किस प्रकार की हवाएँ हैं?

  • शीत शुष्क हवा
  • वर्षा ऋतु हवा
  • गर्म शुष्क हवा
  • स्थानीय हवा

शीत शुष्क हवा
ध्रुवीय पवनें (Polar easterlies) – ध्रुवीय उच्च वायुदाब की पेटियों से उपध्रुवीय निम्न वायुदाब की पेटियों की ओर प्रवाहित होने वाली पवनों को ध्रुवीय पवनें कहा जाता हैं। इन पवनों की राशि अत्यधिक ठंडी, शुष्क एवं भारी होती हैं, अत: इनसे प्रायः वर्षा नहीं होती है।

Ques 32: पवन व क्षेत्र को सुमेलित कीजिये:

पवन क्षेत्र
A. चिनूक 1. सहारा मरुस्थल
B. सिरोक्को 2. संयुक्त राज्य अमेरिका
C. बिक्र फील्डर्स 3. ऑस्ट्रेलिया
D. खमसिन 4. मिस्र

  • 1 4 3 2
  • 2 3 4 1
  • 4 2 1 3
  • 2 1 3 4

2 1 3 4

Ques 33: शान्त पवन, कम वर्षा, स्वच्छ आकाश तथा पवन के अवतलन के कारण प्रतिचक्रवातों का आविर्भाव जैसी दशाएँ किस ग्रहीय पवन पेटी के लक्षण हैं?

  • डोलड्रम
  • अश्व अक्षांश
  • व्यापारिक पवन पेटी
  • ध्रुवीय पवन पेटी

अश्व अक्षांश

Ques 34: सहारा मरूस्थल से लेकर भूमध्य सागरीय क्षेत्र को प्रवाहित करने वाली गर्म-धूल भरी पवन जानी जाती है-

  • फॉन
  • मिस्ट्रल
  • सिरोक्को
  • चिनूक

सिरोक्को
सहारा मरुस्थल से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली गर्म, शुष्क तथा रेत भरी हवा ‘सिरॉको’ (सिरोक्को) कहलाती है। इस हवा के साथ लाल रेत की मात्रा अधिक होती है। जब ये हवाएँ भूमध्य सागर से होकर गुजरती हैं तो नमी धारण कर लेती हैं और दक्षिण इटली में कभी-कभी वर्षा भी प्रदान करती है। जब वर्षा के साथ लाल रेत नीचे बैठती है तो इसे ही ‘रुधिर वर्षा/रक्त वृष्टि’ (Blood Rain) कहा जाता है। सिरोक्को पवन द्वारा लीबिया से उठाए गए धूल-कण को माल्टा, इटली, क्रोएशिया, मोंटेनेग्रो, अल्बानिया एवं ग्रीस तक पहुंचाया जाता है।

Ques 35: कौन सी गर्म हवा नहीं है?

  • बोरा
  • चिली
  • खमसिन
  • घिबरी

बोरा – सिरोक्को, खमसिन आदि गर्म हवाएँ हैं, जबकि बोरा ठण्डी हवा है।

Interesting GK Questions with Answer in Hindi

Interesting GK MCQ Atmosphere in Hindi

Ques 36: निम्नलिखित में से कौनसा एक ठंडी पवन का उदाहरण नहीं है?

  • बोरा
  • मिस्ट्रल
  • जोंडा
  • पैम्पेरो

जोंडा
जोंडा पवन अर्जेंटीना में एंडीज के पूर्वी ढलान पर प्रवाहित होने वाली शुष्क (गर्म) हवा है जो ध्रुवीय समुद्री हवा से आती है।

Ques 37: कौन सी हवा डॉक्टर हवा के नाम से जानी जाती है?

  • हरमट्टन
  • बोरा
  • फोहन
  • चिनूक

हरमट्टन
हरमट्टन – सहारा रेगिस्तान के पूर्वी भाग में पूर्वी तथा उत्तर-पूर्व दिशा से पश्चिम की ओर चलने वाली गर्म व शुष्क हवा जिससे रेत की आँधी आती है। गिनी तट पर यह हवा ‘डॉक्टर हवा’ के नाम से जानी जाती है।

Ques 38: उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवनें किस दिशा में बहती है?

  • दक्षिण-पूर्व
  • उत्तर पश्चिम
  • उत्तर-पूर्व
  • दक्षिण-पश्चिम

दक्षिण-पश्चिम
सामान्यतः व्यापारिक पवन को उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तर से दक्षिण दिशा में और दक्षिणी गोलार्द्ध में दक्षिण से उत्तर दिशा में प्रवाहित होना चाहिए, किन्तु फेरेल के नियम एवं कोरिऑलिस बल के कारण ये उत्तरी गोलार्द्ध में अपनी दायीं ओर तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में अपना बायीं ओर विक्षेपित हो जाती हैं। इसी कारण उत्तरी गोलार्द्ध में इन्हें उत्तर-पूर्वी व्यापारिक पवन के नाम से जाना जाता है तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में इन हवाओं की दिशा दक्षिण-पूरब से उत्तर-पश्चिम की ओर चलती है, अतः इन्हें दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक पवन कहते हैं।

Ques 39: निम्नलिखित में से उष्णकटिबंधों की स्थाई पवन कौनसी है?

  • पछुआ पवन
  • ध्रुवीय पवन
  • व्यापारिक पवन
  • चिनूक पवन

व्यापारिक पवन

Ques 40: सही कूट का चयन करें –
भूमण्डलीय पवनें प्रमुखतया निर्भर करती हैं-
1. वायुदाब पेटियों का उद्भव
2. पृथ्वी का घूर्णन
3. वायुमण्डलीय आर्द्रता
4. महाद्वीपों और महासागरों का वितरण

  • 2, 3 और 4
  • 1, 2 और 4
  • 1, 2 और 4
  • 1,2, और 3

1, 2 और 4

Ques 41: पवन व क्षेत्र में सुमेलित नहीं है?

  • बुरान कनाडा
  • हबूब सूडान
  • पेम्पेरो-दक्षिण अमेरिका
  • फोहन-स्विट्जरलैंड

बुरान कनाडा
बुरान या पूर्गा – अधिकांशतः शीतकाल में रूस तथा मध्यवर्ती एशिया में चलने वाली उत्तरी-पूर्वी हवा। यह पवन हिम प्रवाह को जन्म देती है।

Interesting GK MCQ Atmosphere in Hindi -2
One Liner GK Quiz 50+ Questions

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...

Leave a Comment