500+ Best Indian Geography MCQ Minerals and Energy -2

By Kishore

Published on:

500+ Best Indian Geography MCQ Minerals and Energy -1

500+ Best Indian Geography MCQ Minerals and Energy -2: भारत के भूगोल से संबंधित विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर प्रश्न पूछे जाते रहे हैं। जिसमें भूगोल के विभिन्न टॉपिक्स को कवर किया जाता है। इस क्विज आर्टिकल में Bharat ke bhugol ke सभी आयामों को टॉपिक wise कवर किया है. भारत के भूगोल की क्विज को सबसे पहले खनिज और ऊर्जा से शुरू करते हैं, तो इस series में भारत का खनिज और ऊर्जा से संबंधित 1000+ Questions क्विज में रूप में लिखे गए हैं जोकि विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं। इस drishti से यह प्रशन्न अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रेणी में आते हैं।

इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही हो। All the Best for Quiz!!

RRB ALP भर्ती 5696 Posts in Hindi, Syllabus, Age Limit Apply Now

Indian Geography Quiz in Hindi

Ques 31: बॉम्बे हाई क्या उल्लेखित करता है-

  • मुम्बई समुद्र तट के साथ तेल उत्पादन के उच्च स्तर को
  • मुम्बई में शहरीकरण के उच्च स्तर को
  • मुम्बई की ऊँची भवन संरचना को
  • मुम्बई में औद्योगिक उत्पादन के उच्च स्तर को

मुम्बई समुद्र तट के साथ तेल उत्पादन के उच्च स्तर को
मुम्बई हाई क्षेत्र – यह मुम्बई से 176 km दक्षिण-पश्चिम में अरब सागर में स्थित है। 1975 ई. में इस क्षेत्र की खोज हुई। 1976 ई. से तेल-उत्पादन शुरू हो गया। यह देश का सबसे बड़ा तेल क्षेत्र है जिसे B-19 Structure भी कहते है।

Ques 32: इनमें से कौन-सा एक खनिज तेल शोधन केन्द्र नहीं है-

  • डिग्बोई
  • मथुरा
  • हल्दिया
  • काण्डला

काण्डला
बंदरगाह आधारित तेल शोधन केन्द्र- हल्दिया (1.0.C. )- आयातित कच्चे तेल पर आधारित है। इसे असम से भी तेल की प्राप्ति होती है। • कच्चा माल आधारित तेल शोधन केन्द्र-डिग्बोई, असम (I.O.C. ) – स्थानीय कच्चे माल पर आधारित। • बाजार आधारित तेल शोधन केन्द्र – मथुरा (1.0.C.)

Ques 33: सही सुमेलित नहीं है-

  • बीना (म.प्र.) – BPCL
  • कोयली (गुजरात) – HPCL
  • तातीपाका (आन्ध्रप्रदेश) – ONGC
  • डिग्बोई (असम) – IOCL

कोयली (गुजरात)
कोयली (गुजरात) तेल शोधनशाला को आई. ओ.सी.एल. द्वारा स्थापित (अक्टूबर, 1965) किया गया था।

Ques 34: कौन सा जोड़ा सही है-

  • असम – बरौनी तेलशोधन केन्द्र
  • महाराष्ट्र – कोयला तेल शोधन केन्द्र
  • आंध्रप्रदेश – विशाखापत्तनम तेलशोधन केन्द्र
  • गुजरात – मथुरा तेलशोधनशाला

आंध्रप्रदेश – विशाखापत्तनम तेलशोधन केन्द्र
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (HPCL) की विशाखापत्तनम तेलशोधनशाला आंध्रप्रदेश में स्थित है, जबकि मथुरा तेल शोधनशाला उत्तरप्रदेश में स्थित है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की बरौनी तेल शोधनशाला बिहार में स्थित है।

Ques 35: निम्नांकित भारत के मानचित्र में तेल शोधन शालाओं की स्थिति (i), (ii), (iii) और (iv) से प्रदर्शित की गई है। मानचित्र के नीचे दिए गए क्रम से इन्हें पहचानियें तथा उत्तर दीजिए।

  • जगदीशपुर, कोयली, देवगढ़, नेल्लोर
  • कोयली, देवगढ़, नेल्लोर, जगदीशपुर
  • देवगढ़, जगदीशपुर, नेल्लोर, कोयली
  • नेल्लोर, कोयली, जगदीशपुर, देवगढ़

जगदीशपुर, कोयली, देवगढ़, नेल्लोर
जगदीशपुर उत्तर प्रदेश में, कोयली गुजरात में, देवगढ़ महाराष्ट्र में तथा नेल्लोर आंध्रप्रदेश में है।

Food Supply Inspector Recruitment 2023 for 345 Posts

Indian Geography Questions and Answers

Ques 36: क्षेत्र-ऊर्जा संसाधन में गलत युग्म चुनिए-

  • झरिया – कोयला
  • आलियाबैट – तेल
  • मोरान हुगरीजन-कोयला
  • नाहरकटिया – गैस

मोरान हुगरीजन-कोयला – तेल उत्पादक क्षेत्र

Ques 37: परमाणु शक्ति केन्द्र-राज्य में सुमेलित नहीं है?

  • काकरापार – महाराष्ट्र
  • कलपक्कम-तमिलनाडु
  • नरोरा – उत्तर प्रदेश
  • कैगा-कर्नाटक

काकरापार – महाराष्ट्र

Ques 38: कौन सा परम्परागत ऊर्जा का स्रोत नहीं है?

  • पेट्रोलियम
  • जल विद्युत
  • प्राकृतिक गैस
  • भूतापीय ऊर्जा

भूतापीय ऊर्जा
• परम्परागत स्त्रोत- जल, कोयला, खनिज तेल, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम, जीवाश्म ऊर्जा आदि। • अपरम्परागत स्त्रोत-सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायोगैस, बायोमास, ज्वारीय तरंग ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा, भू-तापीय ऊर्जा।

Ques 39: निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का पारम्परिक स्रोत है?

  • सौर ऊर्जा
  • नाभिकीय ऊर्जा
  • कोयला
  • पवन ऊर्जा

कोयला

Ques 40: निम्नलिखित में से कौनसा नवीकरणीय संसाधनों का उदाहरण नहीं है?

  • जीवाश्म ईंधन
  • सौर ऊर्जा
  • वन्य जीवन
  • वन

जीवाश्म ईंधन

Interesting GK Questions with Answer in Hindi

Best Indian Geography MCQ Minerals and Energy

Ques 41: छत्तीसगढ़ का कौनसा जिला कैसिटराइट का सबसे बड़ा उत्पादक है-

  • बस्तर
  • रायपुर
  • दुर्ग
  • दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ भारत का एकमात्र टिन उत्पादक राज्य है। टिन अयस्क को कैसिटराइट के रूप में जाना जाता है जिसे दंतेवाड़ा जिले (पूर्व में मध्यप्रदेश के बस्तर जिला) में लेपिडोलाइट असर वाले पेगमाटाइट्स से जुड़े भूविज्ञान और खनन निदेशालय द्वारा सूचित किया गया था।

Ques 42: कैसिटराइट निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

  • कैल्शियम
  • टिन
  • लोहा
  • सोडियम

टिन

Ques 43: भारत का कौनसा राज्य देश में टिन अयस्क का एकमात्र उत्पादक है?

  • ओडिशा
  • मध्यप्रदेश
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार

छत्तीसगढ़

Ques 44: कर्नाटक के होसापेटे में स्थित को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके विकसित किया गया था और यह स्थानीय लौह अयस्क और चूना पत्थर का उपयोग करता है-

  • विजय नगर इस्पात संयंत्र
  • भिलाई इस्पात संयंत्र
  • बोकोरो इस्पात संयंत्र
  • दुर्गापुर इस्पात संयंत्र

विजय नगर इस्पात संयंत्र
विजयनगर कर्नाटक राज्य के होसापेटे लौह अयस्क भण्डार के पास टोरांगलू में स्थित निजी क्षेत्र का कारखाना है जिसे 1993-94 में शुरू किया गया था। इसमें स्वदेशी तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है।

Ques 45: गैर-जीवाश्म ईंधन वर्ग में, भारत में कौन से गैर- परम्परागत ऊर्जा की सर्वाधिक संस्थापित उत्पादन क्षमता पायी जाती है?

  • सौर ऊर्जा
  • पवन ऊर्जा
  • जलविद्युत ऊर्जा
  • नाभिकीय ऊर्जा

सौर ऊर्जा

Indian Geography MCQ in Hindi

Ques 46: धात्विक खनिज युग्म है?

  • मैंगनीज-ताँबा
  • ताँबा-ग्रेफाइट
  • लोहा-अभ्रक
  • अभ्रक-डोलोमाइट

मैंगनीज-ताँबा

Ques 47: गोवा में… अयस्कों के निक्षेप पाए जाते हैं?

  • स्वर्ण
  • अभ्रक
  • ताम्र
  • लौह

लौह

Ques 48: भारत के किस राज्य में देश का सबसे बड़ा तटवर्ती प्राकृतिक गैस भंडार है-

  • असम
  • त्रिपुरा
  • तमिलनाडु
  • महाराष्ट्र

असम

Ques 49: कौनसा रसायन आधारित उद्योग हैं?

  • तारपीन
  • चमड़ा
  • रेशा
  • मिट्टी के बर्तन

रेशा

Ques 50: भारत की प्रथम भूतापीय विद्युत परियोजना …. में स्थापित की जाएगी-

  • लद्दाख
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू एवं कश्मीर
  • इनमें से कोई नहीं

लद्दाख

Science Question and Answer Quiz in Hindi

Indian Geography MCQ in Hindi

Ques 51: भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक राज्य मैंगनीज का प्रमुख उत्पादक है?

  • कर्नाटक
  • मध्यप्रदेश
  • उड़ीसा
  • राजस्थान

मध्यप्रदेश

Ques 52: भारत किस खनिज की दृष्टि से आत्मनिर्भर है-

  • सोना
  • चाँदी
  • टिन
  • ग्रेफाइट

ग्रेफाइट
ग्रेफाइट – कार्बन का अपररूप है। जो कायातरित चट्टानों से प्राप्त होता है। जिसका उपयोग परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में होता हैं। उड़ीसा ग्रेफाइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। तमिलनाडु के रामनाथपुरम में इसका सबसे बड़ा संचित भंडार है। झारखण्ड, राजस्थान, आन्ध्र प्रदेश में भी इसके संचित भंडार हैं।

Ques 53: निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे अधिक ‘ताँबे के अयस्क’ का भण्डार है?

  • राजस्थान
  • आन्ध्रप्रदेश
  • छत्तीसगढ़
  • झारखण्ड

राजस्थान
प्रकृति में ताँबा अयस्क अधिकतर आग्नेय और कायान्तरित शैलों की परतों से प्राप्त होता है। यह बिजली का अच्छा सुचालक है। तांबे के भण्डार की दृष्टि से प्रथम तीन राज्य क्रमशः हैं- 1. राजस्थान, 2. मध्य प्रदेश, 3. झारखण्ड। इसी प्रकार तांबे के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम तीन राज्य क्रमशः हैं- 1. मध्य प्रदेश, 2. राजस्थान, 3. झारखंड। ताम्र सांद्र (Copper Concentrate ) के उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर तथा राजस्थान एवं झारखंड क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। भारत में तांबे के तीन महत्त्वपूर्ण जिले झुन्झुनूं (राजस्थान), बालाघाट (म.प्र.) एवं पूर्वी सिंहभूमि (झारखंड) है। मलाजखंड (बालाघाट) मध्य प्रदेश का प्रमुख तांबा उत्पादक क्षेत्र है।

Ques 54: निम्नांकित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? Two Column Table

खनिज खनन क्षेत्र
बॉक्साइट कालाहाण्डी व कोरापुट
मैंगनीज बालाघाट व छिंदवाड़ा
टंगस्टन डेगाना व बाँकुरा
ताँबा हुट्टी व रामगिरि

  • 2
  • 1
  • 4
  • 3

4- ताँबा – हुट्टी व रामगिरि
ताँबा निक्षेप मुख्यतः झारखंड के सिंहभूमि जिले में, मध्य प्रदेश के बालाघाट तथा राजस्थान के झुंझुनूं एवं अलवर जिलों में पाए जाते हैं। ताँबा के गौण उत्पादक आंध्र प्रदेश गुंटूर जिले का अग्निगुंडाला, कर्नाटक के चित्रदुर्ग तथा हासन जिले और तमिलनाडु का दक्षिण आरकाट जिला हैं।

Ques 55: भारत में सर्वाधिक क्रोमाइट उत्पादक राज्य है-

  • झारखण्ड
  • ओडिशा
  • कर्नाटक
  • महाराष्ट्र

ओडिशा
भारत में क्रोमाइट का 95 प्रतिशत भण्डार ओडिशा राज्य में है। ओडिशा के कटक जिले में सुकिन्दा घाटी क्रोमाइट उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। क्रोमाइट से क्रोमियम धातु प्राप्त की जाती है। जिसका प्रमुख उपयोग स्टेनलेस स्टील बनाने में किया जाता है।

खनिज और ऊर्जा

Ques 56: राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की स्थापना किस वर्ष में की गई-

  • 1956
  • 1975
  • 1978
  • 1997

1975

Ques 57: सुमेलित कीजिए-
Minerals and Their Types

Mineral Type
लिमोनाइट चाँदी
स्टेफेनाइट अभ्रक
मस्कोवाइट लौह अयस्क
लिग्नाइट कोयला

  • 3 2 1 4
  • 1 2 3 4
  • 2 3 1 4
  • 3 1 2 4

3 1 2 4
प्रश्नानुसार सही सुमेलित है- * लौह अयस्क के प्रकार – मैग्नेटाइट अयस्क (लोहे की मात्रा- 72%, इसे चुम्बक पत्थर या चुम्बकीय लौह अयस्क या लौह ऑक्साइड खनिज भी कहा जाता है), हेमेटाइट अयस्क (60 से 70% ), लिमोनाइट (30 से 60%), सिडेराइट (10 से 48%) * कोयला के प्रकार- एन्थेसाइट (कार्बन की मात्रा 80 से 90%), बिटुमिनस (75 से 80%), लिग्नाइट (50% तक), पीट (50% से कम)। * अभ्रक के प्रकार – मस्कोवाइट (खनिज-श्वेताभ्रक), बायोटाइट (खनिज-कृष्णाभ्रक)

Ques 58: निम्नलिखित में से एक जैव संसाधन नहीं है-

  • कोयला
  • पेट्रोल
  • खनिज पदार्थ
  • पौधे

खनिज पदार्थ
उत्पत्ति के आधार पर संसाधन के प्रकार – जैव संसाधन-इन संसाधनों की प्राप्ति जीवमंडल से होती है और इनमें जीवन व्याप्त है, जैसे- मनुष्य, वनस्पतिजात, प्राणिजात, मत्स्य जीवन, कोयला, पेट्रोल, पशुधन आदि। अजैव संसाधन – वे सारे संसाधन जो निर्जीव वस्तुओं से बने हैं, अजैव संसाधन कहलाते हैं। उदाहरणार्थ- चट्टानें, रत्न और धातुएँ, खनिज पदार्थ।

Ques 59: निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है?

  • मयूरभंज-उड़ीसा
  • चिकमंगलूर – कर्नाटक
  • सिंहभूम-बिहार
  • वेलाडाला-छत्तीसगढ़

सिंहभूम-बिहार

One Liner GK Quiz 50+ Questions

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...

Leave a Comment