GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

By Kishore

Published on:

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही हो। All the Best for Quiz!!

Science Question and Answer Quiz in Hindi

Indian Polity MCQ in Hindi

Ques 51: भारत संसदीय प्रजातंत्र के लिए जाना जाता है क्योंकि-

  • केन्द्र व राज्यों में शक्तियों का स्पष्ट विभाजन है।
  • संसद के सदस्य जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुने जाते है।
  • कार्यपालिका व्यवस्थापिका (संसद) के प्रति उत्तरदायी है।
  • राष्ट्रपति संसद का सदस्य नहीं होता है।

कार्यपालिका व्यवस्थापिका (संसद) के प्रति उत्तरदायी है।
भारतीय संविधान संसदात्मक शासन प्रणाली की स्थापना करता है क्योंकि राष्ट्रपति ध्वजमात्र के अध्यक्ष हैं और वास्तविक शक्तियाँ मंत्रिमण्डल में निहित हैं जो संसद के प्रति उत्तरदायी है।

Ques 52: ‘Rule of law’ से तात्पर्य है:

  • कि कानून पक्षपात करता है।
  • कि कानून अमीर तथा गरीब के बीच भेदभाव रखता है।
  • कि कानून अमीर तथा गरीब के बीच कोई भेदभाव नहीं करता है।
  • उपर्युक्त सभी

कि कानून अमीर तथा गरीब के बीच कोई भेदभाव नहीं करता है।
विधि शासन (Rule of law) का प्रमुख सिद्धान्त कानून के समक्ष सब लोगों की समता है अर्थात कानून सर्वोपरि है और वह देश के सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू होता है। इसे कानून का शासन भी कहा जाता है। भारतीय संविधान में यह शासन अंग्रेजी-अमेरिकी विधान से लिया गया है। विधि का शासन का अर्थ है कि देश का कोई भी नागरिक विधि से ऊपर नहीं है।

Ques 53: विधि शासन का अर्थ है-

  • निरंकुश शक्ति की अनुपस्थिति
  • संविधान की परम-निर्भायक्ता
  • न्यायपालिका की सर्वोच्चता
  • प्रतिनिधियों के चयन का अधिकार

संविधान की परम-निर्भायक्ता

Ques 54: संविधान के अनुसार राज्य के कितने अंग हैं-

  • 5
  • 1
  • 4
  • 2

2 — संविधान में केन्द्र अथवा राज्य की शक्तियों को तीन अंगों में बाँटा गया है- कार्यपालिका, विधायिका तथा न्यायपालिका।

Ques 55: निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म भारतीय संविधान के अनुसार गलत है?

  • भाग-IV (ए) – मौलिक कर्तव्य
  • भाग-IV राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व
  • भाग-IX – केन्द्र शासित प्रदेश
  • भाग-11 नागरिकता

भाग-IX – केन्द्र शासित प्रदेश — भाग 9 में पंचायतें एवं 9क में नगर निगम का उल्लेख है।

RRB ALP भर्ती 5696 Posts in Hindi, Syllabus, Age Limit Apply Now

अनुच्छेद और अनुसूचियां

Ques 56: भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में भाग-5 का प्रावधान है?

  • अनुच्छेद 52 से 78 तक
  • अनुच्छेद 52 से 76 तक
  • अनुच्छेद 51 से 77 तक
  • अनुच्छेद 52 से 80 तक

अनुच्छेद 52 से 78 तक
भाग-5 में संघ सरकार (52 से 151 ) के अध्याय 1 (अनुच्छेद 52 से 78 तक, कुल-27 अनुच्छेद) में कार्यपालिका – राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मंत्रिपरिषद उल्लिखित है।

Ques 57: भारतीय संविधान के भाग 5 के अध्याय 1 अन्तर्गत कुल कितने अनुच्छेद है?

  • 26
  • 27
  • 28
  • 29

27

Ques 58: भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकता संबंधी प्रावधान उल्लिखित है?

  • भाग-4
  • भाग -5
  • भाग- 3
  • भाग-2

भाग-2
संविधान के भाग-2 में नागरिकता (5 से 11 अनुच्छेद) उल्लिखित है।

Ques 59: भारतीय संविधान के अन्तर्गत अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के लिए लोक सेवाओं में आरक्षण का प्रावधान किया गया है-

  • अनुच्छेद 355 में
  • अनुच्छेद 365 में
  • अनुच्छेद 335 में
  • अनुच्छेद 375 में

अनुच्छेद 335 में
अनुच्छेद 335 इस बात को स्पष्ट करता है कि केंद्र या किसी राज्य के मामलों से संबंधित सेवाओं और पदों पर नियुक्ति में प्रशासन की दक्षता को बनाए रखते हुए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के दावों पर ध्यान दिया जाएगा। संविधान (65वां संशोधन) अधिनियम, 1990, ने संविधान के अनुच्छेद 338 में संशोधन किया है।

Ques 60: निम्नांकित में से किन राज्यों का संबंध संविधान के अनुच्छेद 371 से है-

  • महाराष्ट्र एवं गुजरात
  • नागालैण्ड एवं मिजोरम
  • असम एवं मेघालय
  • मणिपुर एवं अरुणाचल प्रदेश

महाराष्ट्र एवं गुजरात
अनुच्छेद 371- संविधान का अनुच्छेद 371 महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के लिए है। इसके मुताबिक इन राज्यों के राज्यपाल की यह जिम्मेदारी है कि महाराष्ट्र में विदर्भ, मराठवाड़ा और शेष महाराष्ट्र के लिए और गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ के इलाके के लिए अलग विकास बोर्ड बनाए जाएंगे।

Food Supply Inspector Recruitment 2023 for 345 Posts

GK MCQ Questions and Answers

Ques 61: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य की राजभाषा या भाषायें अपनाने की प्रक्रिया है?

  • 343
  • 345
  • 349
  • 348

345
राज्य की राजभाषा या राजभाषाएँ अनुच्छेद 345) – अनुच्छेद 346 और अनुच्छेद 347 के उपबंधों के अधीन रहते हुए, किसी राज्य का विधान-मंडल, विधि द्वारा, उस राज्य में प्रयोग होने वाली भाषाओं में से किसी एक या अधिक भाषाओं को या हिन्दी को उस राज्य के सभी या किन्हीं शासकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा या भाषाओं के प्रारूप में अंगीकार कर सकेगा।

Ques 62: भारत के संविधान के अनुच्छेद 240 के अन्तर्गत कुछ संघ राज्य क्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

  • 240 (1) (क) – अंडमान और निकोबार द्वीप
  • 240 (1) (ख) – लक्षद्वीप
  • 240 (1) (ग) – पुडुचेरी
  • 240 (1) (घ) – दमन और दीव

240 (1) (ग) – पुडुचेरी
भारतीय संविधान अनुच्छेद 240 के अन्तर्गत निम्न संघ राज्यक्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति उल्लिखित है- अनुच्छेद 240 (1) (क) अंडमान और निकोबार द्वीप अनुच्छेद 240 (1) (ख) – लक्षद्वीप अनुच्छेद 240 (1) (ग) – दादरा और नागर हवेली अनुच्छेद 240 (1) (घ) – दमन और दीव अनुच्छेद 240 (1) (ङ) – पुडुचेरी वर्तमान में दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव ( संघ राज्यक्षेत्रों का विलय) अधिनियम, 2019 द्वारा अनुच्छेद 240(1) (ग) दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव को स्थापित किया गया है, जबकि अनुच्छेद 240 (1) (घ) को विलोपित कर दिया गया है

Ques 63: अन्तर्राज्यिक नदियों के जल संबंधी विवादों के न्याय निर्णयन संबंधी प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में हैं?

  • 261
  • 262
  • 263
  • 264

262

Ques 64: भारत के संविधान के अनुच्छेद 263 के उपबन्धों के अन्तर्गत राष्ट्रपति, निम्नांकित में से किस हित की सिद्धि के लिए, अन्तर-राज्य परिषद की स्थापना करता है-

  • राष्ट्र की अखण्डता के हित में
  • लोकहित में
  • राष्ट्र की एकता के हित में
  • संघ के हित में

लोकहित में
संविधान का अनुच्छेद 263 केंद्र तथा राज्यों के मध्य समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से अंतर्राज्यीय परिषद के गठन का प्रावधान करता है। इस संदर्भ में राष्ट्रपति को सार्वजनिक हित में ऐसी परिषद का गठन करने की शक्ति दी गई है और राष्ट्रपति ही परिषद के कार्यों, संगठन और प्रक्रिया का निर्धारण करता है।

Ques 65: भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्य सभा एक नवीन अखिल भारतीय सेवा प्रस्तावित कर सकती है?

  • अनुच्छेद 249
  • अनुच्छेद 315
  • अनुच्छेद 250
  • अनुच्छेद 312

अनुच्छेद 312 — अनुच्छेद 312: राज्य सभा विशेष बहुमत द्वारा नई अखिल भारतीय सेवाओं की स्थापना की अनुशंसा कर सकती है।

Interesting GK Questions with Answer in Hindi

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां

Ques 66: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा ‘प्रसाद का सिद्धान्त’ को सम्मिलित किया गया है?

  • अनुच्छेद 130
  • अनुच्छेद 310
  • अनुच्छेद 89
  • अनुच्छेद 228

अनुच्छेद 310
अनुच्छेद 310 (1) द्वारा अभिव्यक्त रूप से यथा उपबंधित के सिवाय, प्रत्येक व्यक्ति जो रक्षा सेवा का या संघ की सिविल सेवा का या अखिल भारतीय सेवा का सदस्य है अथवा रक्षा से संबंधित कोई पद या संघ के अधीन कोई सिविल पद धारण करता है, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है और प्रत्येक व्यक्ति जो किसी राज्य की सिविल सेवा का सदस्य है या राज्य के अधीन कोई सिविल पद धारण करता है, उस राज्य के राज्यपाल के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है।

Ques 67: ‘वर्किंग ए डेमोक्रेटिक कॉन्स्टीट्यूशन’ के लेखक हैं-

  • ग्रेनविल ऑस्टिन
  • रॉबर्ट हार्डग्रेव
  • मॉरेस जोन्स
  • रजनी कोठारी

ग्रेनविल ऑस्टिन

Ques 68: यदि किसी राज्य सरकार के द्वारा पंथ निरपेक्षता विरोधी नीतियों को लागू किया जाता है तो अनुच्छेद -356 के अन्तर्गत राज्य सरकार के विरुद्ध कार्रवाई [ की जा सकती है। उच्चतम न्यायालय द्वारा यह निर्धारित किया गया था-

  • कर्नाटक राज्य बनाम भारत का संघ (1978) में
  • राजस्थान राज्य बनाम भारत का संघ (1977) में
  • दारा सिंह बनाम भारत का गणतंत्र (2011) में
  • एस.आर. बोम्मई बनाम भारत का संघ (1994) में

एस.आर. बोम्मई बनाम भारत का संघ (1994) में
एस.आर. बोम्मई बनाम यूनियन ऑफ इंडिया (1994) के ऐतिहासिक फैसले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 356 और इससे जुड़े विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की थी। अनुच्छेद 356 के दुरुपयोग को इस फैसले के द्वारा रोक दिया गया।

Ques 69: किस प्रकरण (वाद) के निर्णय में, उच्चतम न्यायालय ने 1994 में अनुच्छेद 356 के प्रयोग के मार्गदर्शन सिद्धान्त स्थापित किए हैं?

  • मेनका गाँधी वाद
  • बेला मुखर्जी वाद
  • फ्रांसिस मुलिन वाद
  • एस. आर. बोम्मई वाद

एस. आर. बोम्मई वाद

Ques 70: निम्नांकित में से किस राज्य/संघराज्य क्षेत्र में राज्य/केन्द्र सरकार तीन से अनधिक ऐसे व्यक्तियों को, जो सरकार की सेवा में नहीं हैं, राज्य/संघराज्य क्षेत्र की विधानसभा के सदस्यों के रूप में नाम निर्देशित कर सकती है-

  • पुडुचेरी
  • दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
  • सिक्किम
  • त्रिपुरा

पुडुचेरी

Interesting GK Questions with Answer in Hindi

संविधान की विशेषताएँ MCQ Quiz

Ques 71: “व्यक्तिगत रूप से मैं इस बात को कोई महत्त्व नहीं देता कि इसे आप संघीय संविधान या एकात्मक संविधान अथवा किसी अन्य नाम से पुकारते हैं। अगर संविधान हमारे उद्देश्य को पूरा करता रहे तो नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता”, यह कथन किसका है?

  • वल्लभ भाई पटेल
  • डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • मायरन वीनर
  • शिवा राव

मायरन वीनर

Ques 72: सूची-1 को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए-

सूची-I (लेखक) सूची-II (पुस्तकें)
A. अतुल कोहली 1. डिवाइड एण्ड क्विट
B. ग्रेनविल ऑस्टिन 2. दी सक्सेस ऑफ इण्डिया इण्डियाज डेमोक्रेसी
C. पेन्डेरल मून 3. दी रिपब्लिक ऑफ इण्डिया : डेवलपमेंट ऑफ इट्स लॉज एंड कॉन्स्टीट्यूशन
D. एलन ग्लेडहिल 4. वर्किंग ए डेमोक्रेटिक कॉन्स्टीट्यूशन : ए हिस्ट्री ऑफ दी इण्डियन एक्सपीरियंस

  • 1 4 2 3
  • 4 3 2 1
  • 2 4 1 3
  • 1 4 3 2

2 4 1 3

Ques 73: ‘रोग एलीफेंट : हार्नेसिंग द इंडियाज अनरुली डेमोक्रेसी’ पुस्तक के लेखक हैं-

  • अतुल कोहली
  • सुदीप्ता कविराज
  • सुनील खिलनानी
  • साइमन डेनयर

साइमन डेनयर

Ques 74: निम्नलिखित में भारतीय संविधान का कौनसा भाग राज्यों में शासन के बारे में है?

  • VI
  • IV
  • III
  • VII

VI

Ques 75: कौनसा कथन गलत है?

  • संविधान के भाग VI में, अनुच्छेद 152 से अनुच्छेद 237 शामिल हैं।
  • भाग VI मुख्य रूप से राज्य सरकार पर केन्द्रित है।
  • भाग VII केन्द्रशासित प्रदेश से संबंधित है।
  • भाग VI आगे छः अध्यायों में विभक्त है।

भाग VII केन्द्रशासित प्रदेश से संबंधित है।

Food Supply Inspector Recruitment 2023 for 345 Posts
GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...

भारत के संविधान निर्माण के 27 Important प्रश्न

भारत के संविधान निर्माण के 28 Important प्रश्न: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

Leave a Comment