Interesting GK MCQ Atmosphere in Hindi -1: World Geography से संबंधित विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर प्रश्न पूछे जाते रहे हैं। जिसमें World Geography के विभिन्न टॉपिक्स को कवर किया जाता है। इस क्विज आर्टिकल में World Geography ke सभी आयामों को टॉपिक wise कवर किया है. World Geography की क्विज को सबसे पहले Atmosphere से शुरू करते हैं, तो इस series में World Geography का Atmosphere से संबंधित 1000+ Questions क्विज में रूप में लिखे गए हैं जोकि विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं। इस drishti से यह प्रशन्न अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रेणी में आते हैं।
इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही हो। All the Best for Quiz!!
Science Question and Answer Quiz in Hindi
World Geography MCQ in Hindi
Ques 1: वायुमण्डल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पाई जाती है?
- नाइट्रोजन एवं कार्बन डाईऑक्साइड
- ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
- नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
- एथेन एवं ऑक्सीजन
नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन वायुमण्डल के संगठन में कई गैसों का योगदान होता है। जिनमें 99 प्रतिशत भाग केवल नाइट्रोजन (78.08 प्रतिशत) और ऑक्सीजन (20.95 प्रतिशत ) का है। शेष लगभग एक प्रतिशत भाग में ऑर्गन, कार्बन डाइऑक्साइड, नियॉन, हीलियम, मेथेन, हाइड्रोजन, नाइट्रस ऑक्साइड, ओजोन, नियान, क्रिप्टॉन, जेनान आदि सम्मिलित रहती हैं। भारी गैसें वायुमण्डल के निचले भाग पर तथा हल्की गैसें ऊपरी भाग पर पाई जाती हैं। इस प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड धरातल से 20 किमी. ऊँचाई तक, ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन 100 किमी. तक, हाइड्रोजन 125 किमी. तक तथा ओजोन को छोड़कर अन्य गैसें इससे अधिक ऊँचाई पर पाई जाती हैं।
Ques 2: वायुमंडल की सबसे निचली परत को कहा गया है?
- ब्राह्य मंडल
- समताप मंडल
- आयन मंडल
- क्षोभ मंडल
क्षोभ मंडल वायुमण्डल में सबसे निचली परत को क्षोभमण्डल कहा जाता है। इस परत को ट्रोपोस्फीयर नाम टीजरेन्ज डी बोर्ट ने दिया था। मौसम की प्रायः सभी घटनाएँ, जिनमें बादल, ओला, कोहरा, तुषार, मेघगर्जन, आँधी, तूफान, विद्युत प्रकाश आदि सम्मिलित हैं, क्षोभमण्डल (Troposphere) में ही घटित होती हैं। धरातल से ऊपर की ओर जाने पर प्रति 1000 मी. (1. किमी.) पर 6.5°C की दर से तापमान कम होने की घटना भी इसी मण्डल में ही घटित होती है। जाड़े की अपेक्षा गर्मी में क्षोभमण्डल की सीमा ऊँची हो जाती है।
Ques 3: अधिकांश मौसमी गतिविधियाँ जिस वायुमण्डलीय परत में होती है-
- आयन मण्डल
- क्षोभ मण्डल
- ओजोन मण्डल
- बर्हिमण्डल
क्षोभ मण्डल
Ques 4: ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊँचाई पर है-
- 300 किमी.
- 200 किमी.
- 20 किमी.
- 50 किमी.
50 किमी. समताप मण्डल (Stratosphere) वायु मण्डल की दूसरी परत जो 20 से 50 किलोमीटर तक विस्तृत है। इस मण्डल में तापमान स्थिर रहता है। इसलिए वायुयान चालक यहाँ विमान उड़ाना पसंद करते है। समतापमंडल में लगभग 50 किलोमीटर ( सकेन्द्रण 15-35 किमी. तक ) तक ओजोन गैस पायी जाती है जिसे ओजोन परत कहा जाता है। ओजोन परत सूर्य से निकलने वाले विनाशकारी रेडिएशन (पराबैंगनी किरणों) से पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा करती है।
Ques 5: रेडियो तरंगे वायुमण्डल की किस परत से वापस आती हैं?
- मध्य मण्डल
- समताप मण्डल
- आयन मण्डल
- बाह्य मण्डल
आयन मण्डल आयन मण्डल (Ionosphere) : 80 किमी. से 640 किमी. की ऊँचाई तक इसका विस्तार है। आयनमण्डल रेडियो तरंगों को अपने यहाँ से पृथ्वी की ओर लौटा देता है एवं अंतरिक्ष से आने वाली उल्काओं से हमारी रक्षा करता है।
RRB ALP भर्ती 5696 Posts in Hindi, Syllabus, Age Limit Apply Now
World Geography Quiz in Hindi
Ques 6: संचार उपग्रह वायुमण्डल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?
- बहिर्मण्डल
- समतापमण्डल
- क्षोभमण्डल
- आयनमण्डल
बहिर्मण्डल संचार उपग्रह भूस्थैतिक कक्षा में विषुवत रेखा से लगभग 36,000 किमी. की ऊँचाई पर स्थापित किए जाते हैं। वायुमण्डलीय स्तरों में 640 किमी. के ऊपर बहिर्मण्डल का विस्तार पाया जाता है। अतः वायुमण्डल की सबसे ऊपरी परत बहिर्मण्डल से ही संचार उपग्रह अवस्थित रहते हैं।
Ques 7: हैडली सेल निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
- ज्वार रचना
- पवन तंत्र
- भूकम्प संभावित क्षेत्र
- ज्वालामुखी गतिविधि
पवन तंत्र हैडली सेल, जिसका नाम जॉर्ज हैडली है, एक वैश्विक पैमाने पर उष्णकटिबंधीय वायुमंडलीय परिसंचरण है, जो भूमध्य रेखा के पास बढ़ती हुई हवा की विशेषता है, जो पृथ्वी की सतह से 10 से 15 किलोमीटर की ऊँचाई पर बहती है, जो कि अवक्षेप में उतरती है, और फिर भूमध्य रेखा के पास लौटती है।
Ques 8: चीन के पूर्वी तट पर आने वाले प्रचण्ड चक्रवात कहलाते हैं?
- टॉरनेडो
- हरिकेन
- जेट स्ट्रीम
- टाइफून
टाइफून ऊष्ण कटिबंधीय चक्रवातों को निम्न भागों में बाँटा गया है- • टाइफून : हरिकेन की तरह चीन में पूर्वी तट पर आने वाला प्रचण्ड चक्रवात। * हरिकेन : संयुक्त राज्य अमेरिका एवं मिसीसिपी घाटी तथा अटलांटिक महासागरीय क्षेत्र के ऊष्ण कटिबंधीय प्रचण्ड चक्रवात का नाम। * टॉरनेडो : आकार की दृष्टि से सबसे छोटा (अल्प झंझावत) किन्तु सर्वाधिक भयंकर एवं विनाशकारी ऊष्ण कटिबंधीय चक्रवात जो मुख्यतः संयुक्त राज्य अमेरिका की मिसीसिपी घाटी तथा गौण क्षेत्र आस्ट्रेलिया में आते हैं। * विली-विली : आस्ट्रेलिया एवं मेडागास्कर में उष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों के क्षेत्रीय नाम
Ques 9: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में उष्णकटिबंधीय चक्रवातों को …. के नाम से जाना जाता है?
- हरिकेन
- टाइफून
- विली-विली
- कोई नहीं
विली-विली
Ques 10: विली-विलीज चक्रवात कहाँ उत्पन्न होते हैं?
- पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
- प्रशांत महासागर
- अटलांटिक महासागर
- हिंद महासागर
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
Food Supply Inspector Recruitment 2023 for 345 Posts
- President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions
- President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions
- भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1
- मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1
- Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024
- मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3
World Geography Questions and Answers
Ques 11: निम्न में से किस चक्रवात को समुद्र पर जल स्तंभ कहते हैं?
- टाइफून
- टोरनेडो
- हरीकेन
- विली-विलीज
टोरनेडो
Ques 12: चिनूक, यू.एस.ए. की …. स्थानीय पवन है?
- उष्ण व आर्द्र
- शीत व आर्द्र
- उष्ण व शुष्क
- शीत व शुष्क
उष्ण व शुष्क चिनूक – रॉकी पर्वतमाला के पूर्वी ढालों पर चलने वाली गर्म एवं शुष्क हवाएँ हैं। ये हवाएँ ‘बर्फ भक्शी’ (Snow Eaters) के नाम से भी जानी जाती है क्योंकि ये उत्तरी अमेरिका के वृहद मैदानों में बिछी बर्फ की परत को पिघला देती हैं। इन हवाओं को उत्तरी अमेरिका में ‘चिनूक’ तथा यूरोप में ‘फॉन’ कहते हैं।
Ques 13: कौनसी अत्यंत ठंडी पवन आल्पस पर्वत से भूमध्य सागर की ओर चलती है?
- चिली
- मिस्ट्रल
- सिरोक्को
- खमसिन
मिस्ट्रल
Ques 14: ‘अश्व अक्षांश’ संबंधित है –
- हिमनदों से
- पवनों से
- रेगिस्तान से
- वर्षा से
पवनों से
Ques 15: ‘डोलड्रम’..के बीच स्थित होते हैं।
- 30°-45° उ. अक्षांश
- 20° उ. से 20° द. अक्षांश
- 40° द. से 60° द. अक्षांश
- 5° उ. अक्षांश से 5° द. अक्षांश
5° उ. अक्षांश से 5° द. अक्षांश
Interesting GK Questions with Answer in Hindi
Interesting GK MCQ Atmosphere in Hindi
Ques 16: निम्न में से किस क्षेत्र में अत्यंत शांत स्थिति रहती है तथा वन की क्षैतिज गति का अभाव रहता है?
- दोनों गोलाद्धों में 50 से 60° के बीच
- 10° उत्तर से 10° दक्षिण के बीच
- दक्षिणी गोलार्द्धा 50° से 60° के बीच
- दोनों गोलाद्धों में 80° से 90° के बीच
10° उत्तर से 10° दक्षिण के बीच
Ques 17: निम्नलिखित में से कौनसी एक भूमण्डलीय पवन/ हवा नहीं है?
- मानसूनी हवाएँ
- व्यापारिक हवाएँ
- पछुआ हवाएँ
- ध्रुवीय हवाएँ
मानसूनी हवाएँ
Ques 18: पवनों की दिशा में विचलन जिसके कारण होता है, वह है-
- गुरुत्वाकर्षण बल
- अपकेन्द्रीय बल
- तापमान
- परिभ्रमण
परिभ्रमण पृथ्वी की परिभ्रमण/घूर्णन गति (Rotation of the Earth) – पृथ्वी की परिभ्रमण/घूर्णन गति के कारण पवनें विक्षेपित हो जाती हैं। इसे ‘कारिऑलिस बल’ (Coriolis Force) और इस बल के प्रभाव को ‘कारिऑलिस प्रभाव’ (Coriolis Effect) कहते हैं। इस प्रभाव के कारण पवनें उत्तरी गोलार्द्ध में अपनी दाहिनी ओर तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में अपनी बाईं ओर विक्षेपित हो जाती है। इस प्रभाव को फेरल नामक वैज्ञानिक ने सिद्ध किया था, इसलिए इसे फेरल का नियम भी कहते है।
Ques 19: निम्नलिखित देशों में से किस देश में सर्दियों के मौसम में वर्षा होती है?
- चीन
- ब्राजील
- नाइजीरिया
- नार्वे
नार्वे नार्वे पश्चिम यूरोपीय तुल्य जलवायु (400-650 अक्षांशों के मध्य दोनों गोलाद्धों में महाद्वीपों के पश्चिम की जलवायु) के अन्तर्गत आता है। इस जलवायु प्रदेश में वर्षा वर्ष के प्रत्येक मौसम में पर्याप्त तथा समानरूप से होती है।
Ques 20: वायुदाब नापने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है-
- बैरोमीटर
- थर्मामीटर
- सीस्मोग्राफ
- हाइग्रोमीटर
बैरोमीटर बैरोमीटर या वायुदाबमापी एक यंत्र होता है जिसके द्वारा वायुमण्डल के दबाव को मापा जाता है। वायुदाब को मापने के लिये बैरोमीटर में पानी, हवा अथवा पारा का प्रयोग किया जाता है। बैरोमीटर के आविष्कारक इव्हानगेलिस्टा टोरिसेली हैं। बैरोमीटर का पाठ्यांक अचानक गिरने से आँधी व तूफ़ान का संकेत होता हैं।
One Liner GK Quiz 50+ Questions
Kishore
Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information
Trending Post
मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3
मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...
मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2
मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...
मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1
मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...
संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1
संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...