Science Question and Answer Quiz in Hindi : 175+ Important Que 6

By Kishore

Updated on:

Science Question and Answer Quiz in Hindi 175+ Important Que 6

Introduction of Science GK Question Quiz

Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज तैयार किया है। इस क्विज में हमने मुख्यतः आर एस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को ही तैयार किया है। यह सभी परीक्षाओं के लिए वैसे ही महत्वपूर्ण है जैसा ही आर एस के लिए है। इसी Science क्विज को हम कुल 170 से भी ज्यादा प्रश्नों को संकलित किया है जिससे आप स्वयं का परीक्षण कर सकते हैं।

Attempt the Science Question and Answer Quiz

Get ready to lead in science because the journey of knowledge never ends, and every question can be a new discovery. अपने ज्ञान के Test के लिए ध्यान पूर्वक Quiz को Attempt कीजिए हम आशा करते हैं कि आप अधिकतम सवालों को सही करेंगे।

All the Best for Science Question and Answer Quiz !!!!

स्वास्थ्य देखभाल : रोग

Ques 76: सुमेलित किजिये Table

सूची-1 सूची-2
(A) धोबी इच (i) विषाणु
(B) मलेरिया (ii) जीवाणु
(C) न्यूमोनिया (iii) प्रोटोजोआ
(D) मम्प्स (iv) कवक
(v) कृमि

  • (iv)(v)(iii)(ii)
  • (iv)(iii)(ii)(i)
  • (iii)(ii)(iv)(i)
  • (iii)(v)(iv)(ii)

(iv)(iii)(ii)(i)
धोबी खुजली :
यह फंगल संक्रमण है जिससे कमर के क्षेत्र में तेज खुजली और सूजन होती है।
मलेरियाः-
यह एक मच्छर की हड्डी का रक्त रोग है जो प्लास्मोडियम परजीवी (मादा एनाफिलीज मच्छर) के कारण होता है।
विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है।
निमोनियाः
यह फेफडों का तीव्र श्वसन संक्रमण है, स्टेप्टोकोकस न्यूमोनि नामक बैक्टीरिया के कारण होता है।
कण्ठमाला (गलसुआ) :-
यह एक संक्रामक रोग है जो पैरामाइक्सो वायरस नामक विषाणु से होता है।
इन बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए एमएमआर (खसरा, कण्ठमाला और रूबेला) का टीका लगाया जाता है।

Ques 77: कथन-(A) रोगी वाहन के सामने सामान्यतया अक्षरों को AMBULANCE को उल्टा लिखा जाता है।
कारण-(R) दर्पण मे बनने वाले प्रतिबिम्बों में पार्वीय उत्क्रमण होता है।
नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही का चयन कीजिए- (RAS-2013)

  • (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
  • (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
  • (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
  • (a) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
पार्श्व व्युत्क्रम :- समतल दर्पण में किसी वस्तु के प्रतिबिम्ब में बाएँ और दाएँ पक्ष के आपस में होने वाले परिवर्तन को पार्शव व्युत्क्रम कहते हैं।

Ques 78: एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है- (RAS-2012)

  • सोनोग्राफी
  • ई सी जी
  • ई ई जी
  • एक्स-रे

सोनोग्राफी
सोनोग्राफी में अल्ट्रासोनिक ध्वनि का उपयोग किया जाता है।

Ques 79: प्लाज्मोडियम परजीवी का वाहक कौन है? (RAS-2010)

  • टिक
  • मक्खी
  • मच्छर
  • जुएँ

मच्छर
प्लाज्मोडियम परजीवी प्रोटोजोआ संघ का प्राणी है।
मलेरिया परजीवी भी (कुछ जातियों को) कहा जाता है।
कुछ प्रजातियाँ – प्लाज्मोडियम वाईवेक्स, ओवेल, फैल्सीपेरम, मलेरी

Ques 80: विश्वमारी H5N1 इनफ्लूएन्जा को कहते हैं- (RAS-2010)

  • घोड़ा फ्लू
  • बर्ड फ्लू
  • गाय फ्लू
  • बकरी फ्लू

बर्ड फ्लू

Ques 81: मिनामाता रोग का कारण है-

  • पारा
  • केडमियम
  • शीशा
  • जस्ता

पारा
एक न्यूरोलॉजिकल सिन्ड्रोम है।
यह अपशिष्ट जल की दूषित मछली व शंख के सेवन करने से होता है।
लक्षण-हाथ व पैरों में सुन्नता, सामान्य मांसपेशियों की कमजोरी, दृष्टि के क्षेत्र में संकीर्णता आदि ।
विटामिन डी की कमी से होने वाला रोग-रिकेट्स।
विषाणु से होने वाले रोग-खसरा, रूबेला, चिकनपोक्स, चेचक, चिकनगुनिया आदि।
आनुवांशिक विकार वाले रोग-सिकल सेल एनीमिया, रंग-अंधापन आदि ।

Ques 82: निम्न में से किस समूह के जीवों का, डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है? (RAS-2008)

  • लाइकन
  • प्रोटोजोआ
  • साइनोजीवाणु
  • डायटम

डायटम
प्रकाश संश्लेषण करने वाले शैवाल।
एक कोशिकीय जीव।
ताजे और समुद्री जल सहित लगभग हर जलीय वातावरण में जाये जाते है।
डूबने से मौत का निदान करने में फोरेंसिक पैथेलॉजी में उपयोग ।

Ques 83: निम्न में से किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता? (RAS-2003)

  • हैजा
  • मीसल्स (खसरा)
  • कुष्ठ
  • टिटेनस

मीसल्स (खसरा)

Ques 85: किस हॉर्मोन के स्त्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है? (RAS-2003)

  • कोर्टिसोन
  • इन्सुलिन
  • ऐड्रिनलीन
  • टेस्टोस्टेरोन

ऐड्रिनलीन

Ques 86: अलजाइमर (Alzheimer) रोग में मानव शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है? (RAS-2003)

  • मस्तिष्क
  • पेट
  • कान
  • आँख

मस्तिष्क

Ques 87: निम्नलिखित रोगों में से एक पानी के प्रदूषण की वजह से नहीं है- (RAS-2015)

  • हैजा
  • हेपेटाइटिस-बी
  • पीलिया
  • टाइफाइड

हेपेटाइटिस-बी

पर्यावरण

Ques 88: बायोमास का एक उल्टा पिरामिड किस पारिस्थितिकी तंत्र में पाया जा सकता है? (RAS-2021)

  • समुद्री
  • वन
  • घास का मैदान
  • टुंड्रा

समुद्री

Ques 89: निम्नलिखित में से कौनसा कथन कंपोस्ट के संदर्भ में सही नहीं है? (RAS-2018)

  • इसमें जैव-निम्नीकरणीय कचरे का अपघटन गड्डे में होता है।
  • इसमें कार्बनिक पदार्थ तथा पोषक तत्त्व अधिक मात्रा में होते हैं।
  • निम्नीकृत होने वाले पदार्थों में कृषि अपशिष्ट पदार्थ जैसे पशुओं का मल-मूत्र (गोबर), सब्जियों के अपशिष्ट आदि होते हैं।
  • गड्डे में अपशिष्ट पदार्थों की निम्नीकरण प्रक्रिया को केंचुए धीमा कर देते हैं।

गड्डे में अपशिष्ट पदार्थों की निम्नीकरण प्रक्रिया को केंचुए धीमा कर देते हैं।

Ques 90: पशुओं, विशेषतः दुधारू-गो, के अनुपूरक भोजन के रूप में प्रयुक्त जैव-उवर्रक है- (RAS-2016)

  • अजोटोबैक्टर
  • राईजोबियम
  • अजोस्पाइरीलियम
  • अजोला

अजोला
अजोला-
अजोला पानी में पनपने वाला छोटे बारीक पौधों के जाति का होता है जिसे वैज्ञानिक भाषा में फर्न कहा जाता है। जो शैवाल से मिलती-जुलती है।
अजोला एक जैव उर्वरक है जो पशुओं के लिए पौष्टिक आहार है। पशुओं को खिलाने से उनका दुग्ध उत्पादन बढ जाता है।
एजेटोबैक्टर-
यह ऑक्सीजन की उपस्थिति में वायुमंडलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करने वाला जैव उर्वरक है। यह जैव उर्वरक वायुमंडलीय नाइट्रोजन को परिवर्तित कर पौधों को उपलब्ध कराता है तथा वृद्धि हार्मोन बनाता है, जिससे जड़ों का विकास होता है।
एजोस्पाइरीलियम-
यह भी नाइट्रोजन स्थरीकरण करने वाला जैव उर्वरक है जो गैर दलहनी पौधों के लिए लाभकारी होता है।
राइजोबियम-
फलीदार पौधों की जडों की ग्रंथिकाओं में राइजोबियम नामक जावाणु पाया जाता है जो वायुमंडलीग नाइट्रोजन का स्थिरीकरण कर फसल की पैदावार बढाने में सहायक है।
राइजोवियम दलहनी फसलों में प्रयोग होने वाला एक जैव उर्वरक है।

Science Question and Answer Quiz in Hindi 175+ Important Que 6

Kishore

Passinate about my work and job. Provide you all helpful exam information

Trending Post

President Quiz in Hindi Part 3, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 3 : इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

President Quiz in Hindi Part 2, Important Questions

President Quiz in Hindi Part 2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1

भारत के उपराष्ट्रपति सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते ...

मौलिक कर्तव्य Important MCQ in Hindi Part -1

मौलिक कर्तव्य MCQ in Hindi Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi 2024

Niti Nirdeshak Tatva Questions in Hindi: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -2: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके ...

मौलिक अधिकार GK MCQ Part -1

मौलिक अधिकार Important GK MCQ Part -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -3: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -2 इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1

GK MCQ संविधान के अनुच्छेद- अनुसूचियां -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं ...

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1

संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र MCQ Quiz in Hindi -1: इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम ...

Leave a Comment